Get App

Digital Life Certificate: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट क्यों होता है रिजेक्ट, कैसे कर सकते हैं सही? जानिए पूरा प्रोसेस

Digital Life Certificate: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कुछ तकनीकी दिक्कतों के के कारण रिजेक्ट हो सकता है। इससे पेंशन रुक सकती है। जानिए किन वजहों से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट रिजेक्ट होता है और इस समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 2:58 PM
Digital Life Certificate: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट क्यों होता है रिजेक्ट, कैसे कर सकते हैं सही? जानिए पूरा प्रोसेस
अगर आपने दोबारा शादी की है या नौकरी शुरू की है, तो ऑनलाइन DLC मान्य नहीं होता।

Digital Life Certificate: पेंशन पाने वाले नागरिकों को समय पर जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करना बेहद जरूरी है। इसे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) के जरिए ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है। इसे हर साल जमा करना होता है। अगर यह दस्तावेज समय पर जमा नहीं हुआ, तो पेंशन रूक सकती है।

कई बुजुर्ग पेंशनर्स ऑनलाइन तरीके से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा करते हैं। लेकिन, इस आवेदन के रिजेक्ट होने पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह सिस्टम हर साल होने वाली ‘प्रूफ-ऑफ-लाइफ’ प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बनाया गया है।

पेंशनभोगियों को को 30 नवंबर तक हर हाल में जीवन प्रमाण जमा करना होता है। ताकि उनकी पेंशन बिना रुकावट जारी रहे। लेकिन कई बार ऑनलाइन आवेदन रिजेक्ट होने से मुश्किल हो जाती है। इससे पेंशन मिलने में देरी हो सकती है।

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें