Hyundai Verna: अगर आपको सेडान कार पसंद है और आप खरीदने की प्लानिंग भी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, Hyundai अपनी Verna Facelift को इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। वहीं, लॉन्च से पहले ही इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अपडेटेड मॉडल में कंपनी कई नए डिजाइन और फीचर बदल रही है, जिनमें से कुछ हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई वेन्यू से ली गई हैं। कार के बाहरी हिस्से में बदलाव के तौर पर नई ग्रिल, रिफ्रेश्ड बंपर और मॉडर्न लाइटिंग सिस्टम शामिल होंगे।
