Get App

जल्द लॉन्च हो सकती है नई Hyundai Verna, टेस्टिंग के दौरान दिखा नया अवतार, जानें कीमत और फीचर

Hyundai Verna: अगर आपको सेडान कार पसंद है और आप खरीदने की प्लानिंग भी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, Hyundai अपनी Verna Facelift को इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। वहीं, लॉन्च से पहले ही इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 5:43 PM
जल्द लॉन्च हो सकती है नई Hyundai Verna, टेस्टिंग के दौरान दिखा नया अवतार, जानें कीमत और फीचर
जल्द लॉन्च हो सकती है नई Hyundai Verna, टेस्टिंग के दौरान दिखा नया अवतार

Hyundai Verna: अगर आपको सेडान कार पसंद है और आप खरीदने की प्लानिंग भी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, Hyundai अपनी Verna Facelift को इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। वहीं, लॉन्च से पहले ही इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अपडेटेड मॉडल में कंपनी कई नए डिजाइन और फीचर बदल रही है, जिनमें से कुछ हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई वेन्यू से ली गई हैं। कार के बाहरी हिस्से में बदलाव के तौर पर नई ग्रिल, रिफ्रेश्ड बंपर और मॉडर्न लाइटिंग सिस्टम शामिल होंगे।

इंटीरियर में होगा बड़ा बदलाव

सबसे ज्यादा बदलाव इंटीरियर में देखने को मिल सकता है। टेस्टिंग के दौरान जो तस्वीरे सामने आई हैं उनसे पता चलता है कि कार के अंदर नया कर्ल्ड डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो बिल्कुल नई वेन्यू की तरह दिखता है। नए मॉडल में 12.3-इंच की कर्ल्ड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। जबकि मौजूदा मॉडल में 10.25-इंच की स्क्रीन मिलती है। नए वर्जन में D-कट स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकती है, जो केबिन को और प्रीमियम लुक देगा।

सेफ्टी फीचर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें