Max Financial Services का शेयर BSE पर 1,727.20 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा। दोपहर 12:22 बजे Max Financial Services का शेयर पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,711 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।
