Hyundai को झटका या स्ट्रैटेजी? घरेलू मार्केट में पिछड़ी M&M और Tata Motors से

क्रेटा (Creta) कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) इस साल घरेलू मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) से पिछड़कर चौथे स्थान पर चली गई। हालांकि ओवरऑल सेल्स में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। जानिए कंपनी की स्ट्रैटेजी क्या है, क्या इसका निर्यात पर फोकस अधिक है, घरेलू मार्केट को लेकर इसका प्लान क्या है और यह पिछड़ी क्यों?

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement

घरेलू मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) की तुलना में इस साल हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) का कारोबार फीका पड़ गया। हालांकि मजबूत निर्यात के दम पर टोटल वॉल्यूम के मामले में हुंडई मोटर इंडिया दोनों ही प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से आगे है। सीधे शब्दों में कहें तो घरेलू बिक्री के मामले में हुंडई मोटर इंडिया फिसलकर चौथे स्थान पर आ गई तो ओवरऑल वॉल्यूम के मामले में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं घरेलू मार्केट को लेकर कंपनी का कहना है कि प्लांट के क्षमता विस्तार के साथ घरेलू मार्केट में भी नंबर दो की स्थिति वापस हासिल की जाएगी।

ये हैं Hyundai, Mahindra & Mahindra और Tata Motors की बिक्री के आंकड़े

कारों की घरेलू बिक्री


वर्ष Hyundai Tata Mahindra
FY26 (अप्रैल-सितंबर) 2,71,780 यूनिट्स 2,73,688 यूनिट्स 2,97,570 यूनिट्स
FY25 5,98,666 यूनिट्स 5,69,245 यूनिट्स 5,51,487 यूनिट्स
FY24 6,14,717 यूनिट्स 5,82,915 यूनिट्स 4,59,877 यूनिट्स
FY23 5,67,546 यूनिट्स 5,44,391 यूनिट्स 3,59,253 यूनिट्स
FY22 4,81,500 यूनिट्स 3,73,138 यूनिट्स 2,25,895 यूनिट्स
FY21 4,71,535 यूनिट्स 2,24,109 यूनिट्स 1,57,215 यूनिट्स

निर्यात के आंकड़े

वर्ष Hyundai Tata Mahindra
FY26 (अप्रैल-सितंबर) 99,540 यूनिट्स 5,289 यूनिट्स 10,862 यूनिट्स
FY25 1,63,386 यूनिट्स 2,847 यूनिट्स 15,743 यूनिट्स
FY24 1,63,155 यूनिट्स 2,648 यूनिट्स 11,135 यूनिट्स
FY23 1,53,019 यूनिट्स 2,557 यूनिट्स 10,622 यूनिट्स
FY22 1,29,260 यूनिट्स 1,995 यूनिट्स 10,409 यूनिट्स
FY21 1,04,342 यूनिट्स 775 यूनिट्स 6,732 यूनिट्स

कुल बिक्री वॉल्यूम (घऱेलू मार्केट और निर्यात मिलाकर)

Year Hyundai Tata Mahindra
FY26 (अप्रैल-सितंबर) 3,71,320 यूनिट्स 2,78,977 यूनिट्स 3,08,432 यूनिट्स
FY25 7,62,052 यूनिट्स 5,72,092 यूनिट्स 5,67,230 यूनिट्स
FY24 7,77,872 यूनिट्स 5,85,563 यूनिट्स 4,71,012 यूनिट्स
FY23 7,20,565 यूनिट्स 5,46,948 यूनिट्स 3,69,875 यूनिट्स
FY22 6,10,760 यूनिट्स 3,75,133 यूनिट्स 2,36,304 यूनिट्स
FY21 5,75,877 यूनिट्स 2,24,884 यूनिट्स 1,63,947 यूनिट्स

सोर्स - सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM)

निर्यात पर अधिक फोकस कर रही हुंडई मोटर इंडिया?

कारों की बिक्री के मामले में घरेलू मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया टाटा मोटर्स और एमएंडएम से पिछड़ गई है लेकिन निर्यात के दम पर यह ओवरऑल वॉल्यूम के मामले में अब भी दूसरे स्थान पर है। हालांकि ऐसा नहीं है कि यह संयोग से हुआ है बल्कि रणनीति के तहत हुआ है। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और अगले साल 1 जनवरी 2026 से सीएमडी बनने जा रहे तरुण गर्ग ने इसे स्ट्रैटेजी कहा। उन्होंने कहा कि हुंडई की घरेलू मार्केट में चल रहे प्राइस वार के चलते निर्यात पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से पहले घरेलू मार्केट में कठिन माहौल के चलते कंपनी प्राइस वार में शामिल नहीं होना चाहती थी तो निर्यात पर अधिक फोकस किया गया।

निर्यात को लेकर कंपनी की स्ट्रैटेजी इसकी हिस्सेदारी को वित्त वर्ष 2030 तक 30% तक ले जाने की है जोकि पिछले साल 21% से बढ़कर इस साल 27% हो गया है। निर्यात पर कंपनी का फोकस इसलिए है क्योंकि यहां मार्जिन अच्छा है। इसकी कारों का निर्यात 80 से अधिक देशों में होता है। तरुण गर्ग का कहना है कि वह उभरते देशों को लेकर हुंडई मोटर इंडिया के लिए भारत को हब बनाना चाहते हैं।

घरेलू मार्केट को लेकर क्या है हुंडई मोटर इंडिया की स्ट्रैटेजी?

अब हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू मार्केट को लेकर स्ट्रैटेजी की बात करें तो नंबर दो पर फिर से आने के लिए कंपनी अपने प्लांट्स की क्षमता बढ़ा रही है। फिलहाल यह वेन्यू (Venue) और वित्त वर्ष 2030 तक कई नए मॉडल पर काम कर रही है। नई वेन्यू को लेकर तरूण गर्ग का कहना है कि यह सेफ्टी, बिल्ड और सॉफ्टवेयर के मामले में पिछले मॉडल की तुलना में एक पीढ़ी आगे है। यह वैश्विक K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें एडवांस्ड हाई-स्ट्रेंथ स्टील और हॉट स्टैम्पिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 33 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और ओवरऑल 60 से अधिक सेफ्टी फीचर्स हैं।

उनका कहना है कि नई वेन्यू भारत की पहली सॉफ्टवेयर-डिफाइंड कार है जिसमें कंट्रोलर ओटीए (ओवर-द-काउंटर) के हिसाब से 20 ईसीयू (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) हैं। इसमें एक कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट सिस्टम और डुएल कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले पेश किया गया है। इसमें सराउंड व्यू मॉनीटर, ब्लाइंड व्यू मिरर और 400 से अधिक एंबेडेड वॉइस कमांड्स हैं। इसकी कीमत ₹7,89,900-₹15,51,100 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। मार्केट में इसकी भिड़ंत मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किया सोनेट, स्को़डा किलाक और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।

हुंडई का FY30 रोडमैप

कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2030 तक घरेलू मार्केट में 30% हिस्सेदारी हासिल करने की है। इसे लेकर उनका कहना है कि प्रोडक्ट, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और नेटवर्क को लेकर पूरा प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि हुंडई के ग्लोबल सीईओ ने बड़ा प्लान पेश किया ह जिसमें 26 मॉडल्स, लगभग 11 लाख यूनिट्स की क्षमता, Hyundai Capital की एंट्री, हाइब्रिड, CNG और EV तकनीकें, वित्त वर्ष 2030 तक 50% से अधिक क्लीन फ्यूल गाड़ियों की हिस्सेदारी, MPV और ऑफ-रोडर जैसे नए सेगमेंट्स में एंट्री, डीलर डेवलपमेंट, सर्विस और मार्केटिंग शामिल हैं। FY30 तक हुंडई की पावरट्रेन रेंज में 8 हाइब्रिड और 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल होंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।