जल्द लॉन्च हो सकती है नई Hyundai Verna, टेस्टिंग के दौरान दिखा नया अवतार, जानें कीमत और फीचर

Hyundai Verna: अगर आपको सेडान कार पसंद है और आप खरीदने की प्लानिंग भी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, Hyundai अपनी Verna Facelift को इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। वहीं, लॉन्च से पहले ही इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement
जल्द लॉन्च हो सकती है नई Hyundai Verna, टेस्टिंग के दौरान दिखा नया अवतार

Hyundai Verna: अगर आपको सेडान कार पसंद है और आप खरीदने की प्लानिंग भी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, Hyundai अपनी Verna Facelift को इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। वहीं, लॉन्च से पहले ही इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अपडेटेड मॉडल में कंपनी कई नए डिजाइन और फीचर बदल रही है, जिनमें से कुछ हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई वेन्यू से ली गई हैं। कार के बाहरी हिस्से में बदलाव के तौर पर नई ग्रिल, रिफ्रेश्ड बंपर और मॉडर्न लाइटिंग सिस्टम शामिल होंगे।

इंटीरियर में होगा बड़ा बदलाव

सबसे ज्यादा बदलाव इंटीरियर में देखने को मिल सकता है। टेस्टिंग के दौरान जो तस्वीरे सामने आई हैं उनसे पता चलता है कि कार के अंदर नया कर्ल्ड डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो बिल्कुल नई वेन्यू की तरह दिखता है। नए मॉडल में 12.3-इंच की कर्ल्ड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। जबकि मौजूदा मॉडल में 10.25-इंच की स्क्रीन मिलती है। नए वर्जन में D-कट स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकती है, जो केबिन को और प्रीमियम लुक देगा।


सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से यह कार पहले ही काफी भरोसेमंद साबित हो चुकी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 2023 में इसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली थी। अब आने वाले फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ADAS Level-2 तकनीक को और एडवांस करने की तैयारी कर रही है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।

मिलेगा पुराना इंजन

नई Verna में पुराना इंजन मिल सकता है। इसमें 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन (115PS) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 PS) मिलेगा। इसके अलावा, इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Hyundai को झटका या स्ट्रैटेजी? घरेलू मार्केट में पिछड़ी M&M और Tata Motors से

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।