Get App

Hyundai को झटका या स्ट्रैटेजी? घरेलू मार्केट में पिछड़ी M&M और Tata Motors से

क्रेटा (Creta) कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) इस साल घरेलू मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) से पिछड़कर चौथे स्थान पर चली गई। हालांकि ओवरऑल सेल्स में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। जानिए कंपनी की स्ट्रैटेजी क्या है, क्या इसका निर्यात पर फोकस अधिक है, घरेलू मार्केट को लेकर इसका प्लान क्या है और यह पिछड़ी क्यों?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 5:19 PM
Hyundai को झटका या स्ट्रैटेजी? घरेलू मार्केट में पिछड़ी M&M  और Tata Motors से

घरेलू मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) की तुलना में इस साल हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) का कारोबार फीका पड़ गया। हालांकि मजबूत निर्यात के दम पर टोटल वॉल्यूम के मामले में हुंडई मोटर इंडिया दोनों ही प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से आगे है। सीधे शब्दों में कहें तो घरेलू बिक्री के मामले में हुंडई मोटर इंडिया फिसलकर चौथे स्थान पर आ गई तो ओवरऑल वॉल्यूम के मामले में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं घरेलू मार्केट को लेकर कंपनी का कहना है कि प्लांट के क्षमता विस्तार के साथ घरेलू मार्केट में भी नंबर दो की स्थिति वापस हासिल की जाएगी।

ये हैं Hyundai, Mahindra & Mahindra और Tata Motors की बिक्री के आंकड़े

कारों की घरेलू बिक्री

वर्ष Hyundai Tata Mahindra
FY26 (अप्रैल-सितंबर) 2,71,780 यूनिट्स 2,73,688 यूनिट्स 2,97,570 यूनिट्स
FY25 5,98,666 यूनिट्स 5,69,245 यूनिट्स 5,51,487 यूनिट्स
FY24 6,14,717 यूनिट्स 5,82,915 यूनिट्स 4,59,877 यूनिट्स
FY23 5,67,546 यूनिट्स 5,44,391 यूनिट्स 3,59,253 यूनिट्स
FY22 4,81,500 यूनिट्स 3,73,138 यूनिट्स 2,25,895 यूनिट्स
FY21 4,71,535 यूनिट्स 2,24,109 यूनिट्स 1,57,215 यूनिट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें