Get App

''मुस्लिम-लीगी माओवादी.."; पीएम मोदी ने की कांग्रेस में विभाजन की भविष्यवाणी, MMC नामकरण किया

Bihar Election Result: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिले भारी जनादेश की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल से ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकने का शुक्रवार को संकल्प लिया। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 61 सीट पर चुनाव लड़ा और केवल छह सीट ही जीत सकी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगियों को भी डुबो देती है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:16 PM
''मुस्लिम-लीगी माओवादी.."; पीएम मोदी ने की कांग्रेस में विभाजन की भविष्यवाणी, MMC नामकरण किया
PM Modi: पीएम मोदी ने भविष्यवाणी की है कि बढ़ते आंतरिक असंतोष के कारण जल्द ही कांग्रेस टूट जाएगी

Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए एक बोझ बताया। साथ ही भविष्यवाणी की है कि बढ़ते आंतरिक असंतोष के कारण जल्द ही कांग्रेस टूट जाएगी। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिले भारी जनादेश की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल से ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकने का शुक्रवार को संकल्प लिया। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 61 सीट पर चुनाव लड़ा और केवल छह सीट ही जीत सकी।

नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में आयोजित धन्यवाद समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद देश के 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं और इन 6 चुनावों में कांग्रेस एक बार भी 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई हैआज के दिन, सिर्फ एक चुनाव में जितने हमारे विधायक चुने गए हैंकांग्रेस पिछले 6 चुनाव में उतने सीट भी नहीं जीत पाई थी

MMCबन गई है कांग्रेस

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास देश के लिए कोई पॉजिटिव विजन नहीं हैसच्चाई यह है कि आज कांग्रेस 'मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस' यानी MMC, बन गई हैकांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी पर चलता है, इसलिए कांग्रेस के भीतर भी अब एक नया धड़ा पैदा हो रहा है, जो इस नकारात्मक राजनीति से असहज है

PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार जिस रास्ते पर पार्टी को लेकर चल रहे हैं, उसके प्रति घोर निराशा और घोर नाराजगी अंदर ही अंदर पनप रही हैहो सकता है कि आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन संभव होपीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है

प्रधानमंत्री ने कहा कि उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से बिहार की जनता का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं। ये नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है। इस सुनामी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता हो या देश की, सभी को प्रधानमंत्री पर अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आगे ले जाने के लिए उन्होंने विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है।

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार कुटुम्बा सीट से हार गए। निवर्तमान विधानसभा में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा सीट पर JDU उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने 18,368 मतों के अंतर से हराया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें