PM Modi: "पश्चिम बंगाल से भी BJP 'जंगल राज' को उखाड़ फेंकेगी"; पीएम मोदी बोले- बिहार ने रास्ता बना दिया

नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में एनडीए की विजय रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने बिहार को बदला। उसी तरह बीजेपी बंगाल में भी "जंगल राज" को खत्म करेगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस जीत ने एक नया 'MY- महिला और यूथ'’ फॉर्मूला दिया है और जनता ने 'जंगल राज' वालों के सांप्रदायिक एमवाई फॉर्मूले" को खारिज कर दिया है

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:07 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi: पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी बंगाल में भी "जंगल राज" को खत्म करेगी

Bihar Election Result 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार चुनावों में एनडीए की भारी जीत ने अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल चुनावों का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में एनडीए की विजय रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने घोषणा कहा कि जिस तरह बीजेपी ने बिहार को बदला। उसी तरह बीजेपी बंगाल में भी "जंगल राज" को खत्म करेगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस जीत ने एक नया 'एमवाई- महिला और यू'फॉर्मूला दिया है और जनता ने 'जंगल राज' वालों के सांप्रदायिक एमवाई फॉर्मूले" को खारिज कर दिया है

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भारी जीत की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "गंगा बिहार से होकर बंगाल तक पहुंचती हैबिहार ने बंगाल में BJP की जीत का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया हैमैं बंगाल के भाइयों-बहनों को भी आश्वस्त करता हूं कि अब आपके साथ मिलकर भाजपा पश्चिम बंगाल से भी जंगल राज को उखाड़ फेंकेगी।"

पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार वह धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दियाआज इसी धरती ने यह सुनिश्चित किया कि लोकतंत्र पर हमला करने वाले लोगों को धूल चटायी जाए।

पीएम मोदी ने कहा, "बिहार ने एक बार फिर दिखा दिया है कि झूठ की हार हुई है और लोगों का विश्वास जीता है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि इस जीत से निर्वाचन आयोग में लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की भी सराहना की और चुनावी जीत के लिए NDA सहयोगियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने इस भारी जीत और अपने अटूट विश्वास के साथ राज्य में गर्दा उड़ा दिया।" राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुस्लिम-यादव समर्थन आधार का स्पष्ट संदर्भ देते हुए PM मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ पार्टियों ने ‘एमवाई फार्मूला’ तैयार किया था। लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक M-Y- महिला और यूथ’ फार्मूला दिया है।

PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "आज बिहार उन राज्यों में से एक है जहां युवा आबादी अधिक है और ये युवा सभी धर्मों और जातियों से हैं। उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओं और उनके सपनों ने जंगल राज वाले लोगों के सांप्रदायिक ‘एमवाईफार्मूले को ध्वस्त कर दिया है।"


उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों ने यह भी दिखाया है कि मतदाता, विशेषकर युवा मतदाता, मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर करने की कवायद को गंभीरता से लेते हैं। PM ने कहा कि बिहार के युवाओं ने भी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को जबरदस्त समर्थन दिया है।

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस MMC बन गई है': पीएम मोदी ने राहुल गांधी की पार्टी को दिया नया नाम

पीएम मोदी ने निर्वाचन आयोग की भी सराहना की कि उसने सुनिश्चित किया कि चुनाव सुचारू रूप से समाप्त हों। उन्होंने आरजेडी के शासनकाल का स्पष्ट रूप से संदर्भ देते हुए याद दिलाया कि कैसे ‘जंगल राज’ के दौरान चुनाव में हिंसा होना आम बात होती थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।