ED Raid: दिल्ली कार ब्लास्ट और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल की जांच में अब जांच एजेंसी ED की भी एंट्री हो गई है। ED ने आज सुबह हरियाणा स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) से जुड़े फंडिंग नेटवर्क की जांच शुरू करते हुए दिल्ली-एनसीआर में कम से कम 25 ठिकानों पर छापे मारे। सुबह 5 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई विश्वविद्यालय के ट्रस्टियों और संबंधित व्यक्तियों के परिसरों पर की गई, क्योंकि कई गिरफ्तार संदिग्धों का इस विश्वविद्यालय से सीधा संबंध सामने आया है।
