Get App

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 1: धुरंधर ने कपिल शर्मा की डुबोई नैया, जानें फिल्म ने पहले दिन कितनी की कमाई?

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 1: कपिल शर्मा की फिल्म सिनेमाघरों में 12 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 10:15 AM
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 1: धुरंधर ने कपिल शर्मा की डुबोई नैया, जानें फिल्म ने पहले दिन कितनी की कमाई?
जानें कपिल शर्मा की फिल्म ने पहले दिन कितनी की कमाई?

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 1: कपिल शर्मा का नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। उनकी टाइमिंग, मासूमियत और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कॉमेडी उन्हें हर घर में फेमस बना चुका है। लंबे समय बाद कपिल अपनी नई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के साथ वापसी की है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से कम कमाई की है।

कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म ‘धुरंधर' के बीच फिल्म पहले ही दिन लड़खड़ा गई। ऐसे में कपिल की यह फैमिली कॉमेडी दर्शकों को उम्मीद से कम रास आई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘किस किसको प्यार करूं 2' ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.23 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है। साल 2015 में आया फिल्म का पहला पार्ट ‘किस किसको प्यार करूं' सुपरहिट हुआ था, इसलिए सीक्वल से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन पहले दिन का आंकड़ा काफी हताश करने वाला रहा।

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘किस किसको प्यार करूं 2' का बजट लगभग 35 करोड़ आंका गया है। बॉक्स ऑफिस के हिसाब से अगर कोई फिल्म पहले दिन बजट का 10 फीसद अर्न करती है, तो फिल्म सही मानी जाती है। 20 फीसद से ज्यादा तो बहुत अच्छा। ‘किस किसको प्यार करूं 2' ने बजट का सिर्फ 3.5 फीसद ही कमाया है, जो फिल्म के लिए नुकसान भरा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें