Get App

Cinema Ka Flashback: जब अपनी सेक्सुअल लाइफ को लेकर विनोद खन्ना ने कह दी थी बड़ी बात, बोले थे-'महिलाओं के मामले में मैं कोई संत नहीं...

Cinema Ka Flashback: विनोद खन्ना के फैंस इंटरव्यू में उनकी ईमानदारी से की गई बातों के मुरीद थे। एक्टर का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी निजी लाइफ को लेकर खुलकर बात करते दिख रहे हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 12:12 PM
Cinema Ka Flashback: जब अपनी सेक्सुअल लाइफ को लेकर विनोद खन्ना ने कह दी थी बड़ी बात, बोले थे-'महिलाओं के मामले में मैं कोई संत नहीं...
जब अपनी सेक्सुअल लाइफ को लेकर विनोद खन्ना ने कह दी थी बड़ी बात

Cinema Ka Flashback: दिवंगत दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना इन दिनों चर्चा में हैं, क्योंकि उनके बेटे अक्षय खन्ना ने फिल्म 'धुरंधर' में अपने एंट्री सीन के लिए विनोद खन्ना की तरह ही एक डांस स्टेप किया है। इसी बीच विनोद खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेबाकी से अपनी बात कह रहे हैं। इस वीडियो में विनोद खन्ना sexual life के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। उनकी इस बेबाकी की कई लोगों ने कमेंट्स में सराहना की है।

विनोद खन्ना ने अपने पिछले रिश्तों पर बात करते हुए कहा, “जब मैं शादीशुदा नहीं था तब महिलाओं के मामले में मैं कोई संत नहीं रहा हूं। मुझे भी दूसरों की तरह ही सेक्स की ज़रूरत होती है।” उन्होंने आगे कहा, “महिलाओं के बिना हम यहां नहीं होते, सेक्स के बिना हम यहां नहीं होते, तो फिर मेरे महिलाओं के साथ होने पर किसी को आपत्ति क्यों होनी चाहिए?”

विनोद खन्ना अपनी ईमानदारी और निडरता के लिए जाने जाते थे, वहीं उनके बेटे अक्षय खन्ना अपने निजी जीवन के बारे में चुप्पी साधे रहते हैं। पिछले कुछ सालों में उनका नाम करिश्मा कपूर और तारा शर्मा जैसी अभिनेत्रियों से जोड़ा गया है, लेकिन उन्होंने कभी भी इन कथित रिश्तों के बारे में विस्तार से बात नहीं की। उन्होंने हमेशा यही कहा कि तारा उनकी लंबे समय से दोस्त हैं।

“Well, I was a bachelor, and I am no saint as far as women are concerned. I need s*x as much as anybody else does. Without women, we won’t be here, without s*x, we won’t be here, so why should anybody object to my being with women.” -Vinod Khanna byu/ACTRESSESKAKURSI inBollyBlindsNGossip

सब समाचार

+ और भी पढ़ें