Get App

IPO This Week: 15 दिसंबर से शुरू हफ्ते में 4 नए पब्लिक इश्यू, 15 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: मेनबोर्ड सेगमेंट में KSH International IPO 16 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा। ICICI Prudential AMC IPO 12 दिसंबर को खुला था। नए सप्ताह में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 9:29 AM
IPO This Week: 15 दिसंबर से शुरू हफ्ते में 4 नए पब्लिक इश्यू, 15 कंपनियां होंगी लिस्ट
पहले से खुले 6 IPO में से एक मेनबोर्ड सेगमेंट का है।

15 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नए IPO खुल रहे हैं। इनमें से एक KSH International IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से है। इसके अलावा पहले से खुले 6 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा , जिनमें ICICI Prudential AMC IPO भी शामिल है। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में 15 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। आइए जानते हैं डिटेल...

नए IPO

Neptune Logitek IPO: ₹46.62 करोड़ का इश्यू 15 दिसंबर को खुलेगा और 17 दिसंबर को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस ₹126 प्रति शेयर है। शेयर BSE SME पर 22 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

KSH International IPO: यह 16 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड ₹365-₹384 प्रति शेयर और लॉट साइज 39 शेयर है। कंपनी ₹710 करोड़ जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 23 दिसंबर को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें