15 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नए IPO खुल रहे हैं। इनमें से एक KSH International IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से है। इसके अलावा पहले से खुले 6 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा , जिनमें ICICI Prudential AMC IPO भी शामिल है। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में 15 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। आइए जानते हैं डिटेल...
