आज खेती सिर्फ परंपरा नहीं, समझदारी और तकनीक के साथ चलाया जाने वाला एक मजबूत बिजनेस मॉडल बन चुकी है। पहले माना जाता था कि कम जमीन में ज्यादा कमाई मुश्किल है, लेकिन अब नए दौर की खेती इस सोच को तेजी से बदल रही है। जो किसान मेहनत के साथ आधुनिक तरीकों को अपनाते हैं, वे छोटी जमीन पर भी बड़ी आय का रास्ता बना लेते हैं। जौनपुर के किसान गिरजाशंकर यादव भी इसी सोच के प्रतीक हैं। उन्होंने अपने काम के प्रति समर्पण और सही फैसलों के दम पर खेती को लाभ का बेहतरीन जरिया बना दिया है। उनकी कहानी दिखाती है कि खेती में सफलता का रास्ता जमीन के आकार से नहीं, बल्कि सोच और रणनीति से तय होता है।
