अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 17 नवंबर को तेजी और गिरावट का मिलाजुला रुख देखने को मिला। शेयर बढ़त के साथ ओपन हुआ। फिर दिन में पिछले बंद भाव से 0.73 प्रतिशत तक टूटकर बीएसई पर 2421.10 रुपये के लो तक गया। बाद में इसमें फिर से तेजी दिखी। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 25,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू ला रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर है, यानि कि आज सोमवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक्स-राइट ट्रेड कर रहा है।
