Get App

Adani Enterprises के शेयरों में तेजी के बाद आई गिरावट, शेयर कर रहा है एक्स-राइट ट्रेड

Adani Enterprises Share Price: कंपनी 24,930.30 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 13.85 करोड़ से अधिक के इक्विटी शेयर राइट्स इश्यू में जारी करेगी। राइट्स इश्यू से कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को एक निश्चित अवधि के अंदर रियायती कीमत पर अतिरिक्त शेयर खरीदने की पेशकश करती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 12:43 PM
Adani Enterprises के शेयरों में तेजी के बाद आई गिरावट, शेयर कर रहा है एक्स-राइट ट्रेड
Adani Enterprises के राइट्स इश्यू के लिए प्राइस 1800 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 17 नवंबर को तेजी और गिरावट का मिलाजुला रुख देखने को मिला। शेयर बढ़त के साथ ओपन हुआ। फिर दिन में पिछले बंद भाव से 0.73 प्रतिशत तक टूटकर बीएसई पर 2421.10 रुपये के लो तक गया। बाद में इसमें फिर से तेजी दिखी। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 25,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू ला रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर है, यानि कि आज सोमवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक्स-राइट ट्रेड कर रहा है।

कंपनी का बोर्ड 1 रुपये प्रति शेयर के आंशिक रूप से पेड अप इक्विटी शेयरों वाले राइट्स इश्यू को मंजूरी दे चुका है। राइट्स इश्यू की मदद से कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को एक निश्चित अवधि के अंदर रियायती कीमत पर अतिरिक्त शेयर खरीदने की पेशकश करती है।

25 नवंबर को खुलेगा राइट्स इश्यू

कंपनी 24,930.30 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 13.85 करोड़ से अधिक के इक्विटी शेयर राइट्स इश्यू में जारी करेगी। राइट्स इश्यू के लिए प्राइस 1800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह इश्यू 25 नवंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को बंद होगा। राइट्स शेयरों का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को होगा और ये शेयर पात्र शेयरहोल्डर्स के खातों में 12 दिसंबर को क्रेडिट होंगे। ट्रेडिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें