Hospital Stocks: खरीदारी के माहौल में आज दिग्गज हॉस्टिपल नेटवर्क ऑपरेटर नारायणा ह्रदयालय के शेयर रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ गए। नारायण हेल्थ नेटवर्क की मालकिन नारायणा ह्रदयालय के सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे और विस्तार की योजना पर निवेशक चहक उठे औऱ शेयर उछल पड़े। सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में 20% और मुनाफे में 30% के उछाल पर नारायणा ह्रदयालय के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े जिससे भाव उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 15.65% की बढ़त के साथ ₹2027.90 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.43% के उछाल के साथ ₹2094.30 तक पहुंच गया था।
