Get App

Hospital Stocks: धमाकेदार Q2 रिजल्ट और विस्तार की योजना पर 19% उछल पड़े शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?

Hospital Stocks: सितंबर तिमाही के धमाकेदारी कारोबारी नतीजे और विस्तार की योजना पर इस हॉस्पिटल नेटवर्क की ऑपरेटर के शेयर रॉकेट बन गए और 12% उछल पड़े। कंपनी के लिए न सिर्फ सालाना आधार पर बल्कि तिमाही आधार पर इसका रिजल्ट शानदार रहा। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और इसकी कारोबारी सेहत कैसी रही?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:31 PM
Hospital Stocks: धमाकेदार Q2 रिजल्ट और विस्तार की योजना पर 19% उछल पड़े शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?
चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में Narayana Hrudayalaya का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.3% और तिमाही आधार पर 9.1% बढ़कर ₹1,643.79 करोजड़ पर पहुंच गया।

Hospital Stocks: खरीदारी के माहौल में आज दिग्गज हॉस्टिपल नेटवर्क ऑपरेटर नारायणा ह्रदयालय के शेयर रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ गए। नारायण हेल्थ नेटवर्क की मालकिन नारायणा ह्रदयालय के सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे और विस्तार की योजना पर निवेशक चहक उठे औऱ शेयर उछल पड़े। सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में 20% और मुनाफे में 30% के उछाल पर नारायणा ह्रदयालय के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े जिससे भाव उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 15.65% की बढ़त के साथ ₹2027.90 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.43% के उछाल के साथ ₹2094.30 तक पहुंच गया था।

Narayana Hrudayalaya के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में नारायणा ह्रदयालय का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.3% और तिमाही आधार पर 9.1% बढ़कर ₹1,643.79 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का मुनाफा भी तगड़ी स्पीड से बढ़ी। इसका शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 29.9% और तिमाही आधार पर 32% बढ़कर ₹258.83 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर भी बात करें तो कंपनी की स्थिति काफी मजबूत रही।

इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 28.3% बढ़कर ₹426.49 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसमें 18.2% की तेजीी आई। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 24.3% और तिमाबी आधार पर 23.9% से बढ़कर 25.9% पर पहुंच गया। नारायण ह्रदयालय की योजना वित्त वर्ष 2030 तक अपनी बेड कैपेसिटी को बढ़ाकर 7,650 से अधिक करने की है जोकि अभी 5,750 पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें