Miss Universe 2025 Controversy: मिस यूनिवर्स 2025 को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। इस बार शो के लिए संगीत तैयार करने वाले जज और संगीतकार उमर हार्फूच ने बैंकॉक, थाईलैंड में होने वाले फाइनल से सिर्फ़ तीन दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उमर हार्फूच ने शो पर आरोप लगाते हुए कहा कि टॉप 30 कंटेस्टेंट्स पहले ही चुन ली गई थीं, जबकि ऑफिशियल जजिंग अभी शुरू भी नहीं हुई थी। उनका कहना है कि सीक्रेट कमेटी ने पहले ही टॉप 30 कंटेस्टेंट्स चुन ली थी।
