Get App

Rajinikanth: सिनेमा में रजनीकांत ने 50 सालों का सफर किया पूरा, टाइम्स ने ऐसा किया सम्मानित

Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत को उनके 50 साल के सिनेमाई सफर के लिए टाइम्स के फ्रंट पेज ट्रिब्यूट देकर सम्मानित किया गया है। पेज का नाम "रजनीकांत टाइम्स" रखा गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 10:36 AM
Rajinikanth: सिनेमा में रजनीकांत ने 50 सालों का सफर किया पूरा, टाइम्स ने ऐसा किया सम्मानित
सिनेमा में रजनीकांत ने 50 साल पूरे होने पर टाइम्स ने दिया अनोख ट्रिब्यूट

Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 50 सालों को शानदार सफर पूरा कर लिया हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय, रोमांचक स्टंट और हिट फिल्मों से दुनिया भर के फैंस का दिल जीता है। अभिनेता पिछले कुछ सालों में कई वजहों से सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इस बार उनके लाइम लाइट में होने की खास वजह है।

हिंदुस्तान टाइम्स और ओटीटीप्ले ने अखबार के फ्रंट पेज का नाम बदलकर "रजनीकांत टाइम्स" कर दिया है, जो सुपरस्टार के 50 साल के सिनेमाई सफर को एक ट्रिब्यूट है, जिसे अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के सहयोग से बनाया गया हैं। आउटलेट के 100 साल के सफर में यह पहली बार है कि प्रकाशन ने अपना पूरा फ्रंट पेज किसी एक व्यक्ति के नाम कर दिया हो।

टाइम्स का यह काम इस लिए भी खास है, क्योंकि आजतक ऐसा किसी के लिए नहीं किया गया है। एक एक्टर के टाइटल और भाषा दोनों को बदल दिया गया। रजनीकांत के ऑन-स्क्रीन स्वैगर ने पचास सालों तक पॉप संस्कृति को आकार दिया है।

हालांकि, फीवर एफएम ने रेडियो पर भी सुपरस्टार को ट्रिब्यूट दिया गया , फैंस, दर्शकों और एक्टर के डायहार्ट फैंस को, कई शानदार मंच तक लाया गया, जहां उनकी पुरानी यादों और किस्से कहानियों को कहा गया। एचटी मीडिया नेटवर्क ने इस ट्रिब्यूट को विभिन्न प्लेटफार्मों पर रिलीज किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें