Karan Johar: करण जौहर हमेशा अपने दिल की बातें खुलकर कहते रहे हैं। हाल ही में सानिया मिर्ज़ा के साथ उनके पॉडकास्ट पर हुई बातचीत में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी काई बातें शेयर की हैं। करण जौहर ने बताया कि वह कितना अकेलापन महसूस करते हैं, खासकर जब उनके साथ खाना खाने या अपनी अचीवमेंट का जश्न मनाने वाला कोई नहीं होता। हालांकि उन्होंने अपने सिंगलहुड को अब स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह 'नेवर से नेवर' में भी विश्वास रखते हैं।
