Get App

Rahu Ketu Teaser: 'राहु-केतु' का धांसू टूजर हुआ रिलीज, पुलकित-वरुण की जोड़ी बदेलेगी दशा और दिशा

Rahu Ketu Teaser: फिल्म ‘फुकरे’ के बाद पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा एक बार फिर साथ में धमाल मचाते दिखने वाले हैं। फिल्म ‘राहु केतु’ दोनों की कॉमेडी दर्शकों का पेट दर्द करने के लिए तैयार है। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 12:58 PM
Rahu Ketu Teaser: 'राहु-केतु' का धांसू टूजर हुआ रिलीज, पुलकित-वरुण की जोड़ी बदेलेगी दशा और दिशा
पुलकित-वरुण की जोड़ी बदेलेगी दशा और दिशा

Rahu Ketu Teaser: कॉमेडी की डबल डोज लेकर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे धमाल मचाने आ रहे हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म ‘राहु केतु’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें अमित सियाल भी नजर आएंगे। टीजर में फिल्म की कहानी की झलक देखने को मिल रही है। फैंस को टीजर काफी पसंद आ रहा है।

टीजर में आप देखेंगे की पुलकित और वरुण धवन जब भी साथ होते हैं तो लोगों काफी नुकसान हो जाता है। इसके बाद गांव में सभी लोग दोनों को मनहूस मानते हैं। यह दोनों जिसकी जिंदगी में एंट्री करते हैं, उसके लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो जाता है। टीजर में एक जगह पर राहु केतु का कार्टून रिफरेंस भी देखने को मिलाता है।

फिल्म के टीजर में अमित सियाल यूनिक लुक में दिखते हैं। वरुण और पुलकित का किरदार मिलकर अमित के कैरेक्टर की जिंदगी को परेशानिया खड़ी करता हैं। आगे चलकर इनके बीच दुश्मनी हो जाती है। इस कॉमेडी फिल्म में अमित सियाल का कैरेक्टर नेगेटिव में दिखने वाला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें