पालघर जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ अजीब वाकया हुआ। स्कूल के टीचर ने बच्चों को पानी लाने के लिए कहा। लेकिन यह पानी एक किलोमीटर दूर से लाना था। पानी लाने में बच्चों को देर हो गई तो टीचर ने ना सिर्फ उसे डांटा। बल्कि उसे थप्पड़ भी मारा। यह घटना 14 नवंबर की है। इसके बाद पालघर के जिला परिषद स्कूल के छात्रों ने इसकी शिकायत की।
