Get App

Plane Crash: अमेरिका में प्लेन क्रैश का खौफनाक वीडियो वायरल! आग का गोला बना विमान, 14 की मौत

Kentucky Plane Crash: अमेरिका के केंटकी राज्य में उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही कार्गो विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अब सामने आए हैं। वीडियो से पता चलता है कि टेकऑफ के दौरान बोइंग के एक इंजन में आग लग गई थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 3:42 PM
Plane Crash: अमेरिका में प्लेन क्रैश का खौफनाक वीडियो वायरल! आग का गोला बना विमान, 14 की मौत
Kentucky Plane Crash: प्लेन क्रैश की नई वीडियो से पता चलता है कि टेकऑफ के दौरान एक इंजन में आग लग गई थी

Kentucky Plane Crash: अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने 4 नवंबर को केंटकी में हुए UPS कार्गो प्लेन क्रैश का एक खौफनाक वीडियो जारी किया है। केंटकी राज्य में उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही कार्गो विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गए थे। इस हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अब सामने आए हैं। केंटकी प्लेन क्रैश की नई वीडियो से पता चलता है कि टेकऑफ के दौरान बोइंग के एक इंजन में आग लग गई थी।

4 नवंबर को हुए इस हादसे के दौरान फ्लाइट MD-11 जेट रनवे पर टुकड़ों में गिरता हुआ दिखाई दिया था। NTSB की शुरुआती जांच रिपोर्ट में पाया गया कि इंजन को पकड़े हुए एक पाइलन में फटीग क्रैक्स और ओवरस्ट्रेस के निशान थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये क्रैक्स बाएं पाइलन के पिछले माउंट में थे जो इंजन को विंग से जोड़ता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेन जमीन से 30ft (9.1m) से ज्यादा ऊपर नहीं गया था। रनवे पर वह पहले बाल-बाल बचा।

बाद में उसके कुछ हिस्से पास के UPS वेयरहाउस की छत से टकराए। NTSB की शुरुआती रिपोर्ट में प्लेन के बाएं विंग पर इंजन माउंट में से एक के आसपास ओवरस्ट्रेस फेलियर के एरिया के अलावा 'फटीग क्रैक' का जिक्र है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कनेक्शन को सिक्योर करने में मदद करने वाली बेयरिंग में भी फ्रैक्चर पाया गया।

प्लेन के माउंट और दूसरे पार्ट्स का एक खास डिटेल्ड इंस्पेक्शन 29,200 साइकिल पर होना था। लेकिन एयरप्लेन के रिकॉर्ड से पता चला कि काम पूरा नहीं हुआ था। एक लोकल अधिकारी ने कहा कि जब प्लेन क्रैश हुआ तो उसमें हजारों गैलन फ्यूल था। इससे ऐसा लग रहा था जैसे उसमें तेल की बारिश हो रही हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें