Get App

पर्सनल ड्राइवर की कितनी मिलती है इंडिया में सैलरी? अंकुर वारिकू अपने ड्राइवर को देते 53350 रुपये सैलरी

गुरुग्राम के कारोबारी अंकुर वारिकू ने सोशल मीडिया पर अपने ड्राइवर की सैलरी और सुविधाओं का खुलासा किया। इसके बाद पूरा इंटरनेट हैरान हो गया। जहां कुछ लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं कि उन्होंने ड्राइवर को परिवार जैसा सम्मान दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 3:56 PM
पर्सनल ड्राइवर की कितनी मिलती है इंडिया में सैलरी? अंकुर वारिकू अपने ड्राइवर को देते 53350 रुपये सैलरी
गुरुग्राम के कारोबारी अंकुर वारिकू ने सोशल मीडिया पर अपने ड्राइवर की सैलरी का खुलासा किया।

गुरुग्राम के कारोबारी अंकुर वारिकू ने सोशल मीडिया पर अपने ड्राइवर की सैलरी और सुविधाओं का खुलासा किया। इसके बाद पूरा इंटरनेट हैरान हो गया। जहां कुछ लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं कि उन्होंने ड्राइवर को परिवार जैसा सम्मान दिया, वहीं कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि इतनी जिम्मेदारियों वाले व्यक्ति को क्या इससे ज्यादा नहीं मिलना चाहिए? एक साधारण-सी पोस्ट ने अचानक पूरे देश में ड्राइवरों की सैलरी को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।

अंकुर वारिकू ने क्या बताया?

वारिकू ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनके ड्राइवर, दयानंद भइया, अब 53,350 रुपये मंथली कमाते हैं। यह सैलरी उन्हें सालाना इंक्रीमेंट के बाद मिली है। इसके अलावा उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस, एक महीने का दिवाली बोनस और इस साल नया स्कूटर गिफ्ट में दिया गया है।

उन्होंने बताया कि दयानंद 13 साल पहले उनके साथ 15,000 रुपये की सैलरी पर जुड़े थे और तब से वह सिर्फ ड्राइवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा बन गए हैं। उनके तीनों बच्चे अब अच्छे कामों में सेटल हैं और परिवार खुशहाल जीवन जी रहा है। वारिकू ने यह भी लिखा कि दयानंद बेहद अनुशासित हैं, हर दिन सुबह 4-30 बजे उठते हैं, रात 8-30 बजे सो जाते हैं, कभी देर नहीं करते और हमेशा मुस्कुराते रहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें