शिवसेना-यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने उन पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कड़ी नाराजगी जताई है, जो तेजस विमान हादसे का मजाक उड़ा रहे थे। इस दुर्घटना में विंग कमांडर नमांश स्याल की जान चली गई थी। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राज्यसभा सांसद प्रियंका ने ट्रोल्स को याद दिलाया कि वे ऐसे देश में रहते हैं जो विश्व बैंक और IMF की मदद पर टिका हुआ है। उन्होंने X पर लिखा, "कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स तेजस क्रैश पर मजाक उड़ा रहे हैं। जरा सोचिए, एक आतंकवाद फैलाने वाले देश में रहकर जो पूरी तरह वर्ल्ड बैंक और IMF की मदद पर निर्भर है, ऐसा बोलने की हिम्मत कर रहे हैं।"
