जापान में सरकारी बॉन्ड्स की कीमतों में बड़ी गिरावट दिखी है। लंबी अवधि के बॉन्ड्स की यील्ड कई दशकों के हाई लेवल पर पहुंच गई है। जापान के केंद्रीय बैंक बैंक ऑफ जापान को बॉन्ड मार्केट में स्थिरता के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा है। बैंक ऑफ जापान ने बॉन्ड्स खरीदे हैं। हालांकि, इसका ज्यादा असर इनवेस्टर्स पर नहीं पड़ा है।
