बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार की ताजपोशी होने जा रही है। आज नीतीश कुमार के नाम पर औपचारिक मोहर लगने जा रही है। NDA की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इससे पहले बुधवार सुबह जेडीयू की विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया गया है। वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार एक बार फिर इतिहास रचेंगे। पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं ये शपथ ग्रहण समारोह लाइव।
