Bihar Government Formation News Updates: बिहार में प्रचंड जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रमुख घटक दलों ने बुधवार (19 नवंबर) को अपने-अपने विधायक दल के नेताओं का चयन किया। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों ने एक बैठक में वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना। नीतीश कुमार गुरुवार 20 नवंबर को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
