बिहार में सरकार गठन की हलचल तेज, BJP और JDU ने सभी विधायकों को दिए पटना पहुंचने के निर्देश

Bihar Election Result 2025 : सरकार गठन की प्रक्रिया को तेजी देने के लिए बीजेपी और जेडीयू ने अपने सभी विधायकों और नेताओं को तुरंत पटना पहुंचने का निर्देश दिया है। अगले सप्ताह जेडीयू, बीजेपी, हम और आरएलएम के विधायक दल की अलग-अलग बैठकें होंगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 8:02 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की दमदार वापसी हुई है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीते के बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। भाजपा, जेडीयू समेत अन्य घटक दलों में विमर्श का दौर शुरू हो गया है। खबरों की मानें तो 22 नवंबर से पहले शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। शपथ ग्रहण की तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता के आधार पर तय की जाएगी। इसी बीच, नीतीश कुमार सोमवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

विधायकों का दिए गए ये निर्देश 

सरकार गठन की प्रक्रिया को तेजी देने के लिए बीजेपी और जेडीयू ने अपने सभी विधायकों और नेताओं को तुरंत पटना पहुंचने का निर्देश दिया है। अगले सप्ताह जेडीयू, बीजेपी, हम और आरएलएम के विधायक दल की अलग-अलग बैठकें होंगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी।

मुलाकातों का दौर है जारी 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नतीजों की घोषणा के अगले दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हलचल तेज हैजनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सुबह ही सीएम आवास पहुंच गए। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी नीतीश से मिलने पहुंचे। इससे पहले आज बिहार में सरकार बनाने को लेकर बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। जानकारी गृह मंत्री के आवास पर तीनों के बीच लंबी बैठक हुई।


बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की दमदार वापसी हुई है। चुनाव नतीजों को देखते हुए नीतीश कुमार का फिर से सीएम बनना तय माना जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में NDA गठबंधन ने 243 में से 202 से सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल कर चुका है। इसमें भाजपा और जेडी(यू) दोनों का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा है। भाजपा ने 89 सीटों पर परचम फहराया है तो वहीं JDU ने 85 सीटों पर जीत हासिल की है। दूसरी ओर, महागठबंधन 34 सीटों पर सिमट गया, जिसमें RJD को सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।