Mumbai: BMC का कचरा संग्रह और परिवहन आउटसोर्स करने का महत्वाकांक्षी 4,165 करोड़ रुपये का टेंडर मुश्किल में पड़ गया है, क्योंकि बोलीदाताओं ने मानक दरों से 34% से 64% अधिक कीमत लगाई है। टेंडर का पैकेट C या वित्तीय बोली 18 नवंबर को खोली गई थी। बता दें कि अत्यधिक ऊंची दरों ने BMC प्रशासन को हैरान कर दिया है, क्योंकि वह इस साल के अंत तक टेंडर को अंतिम रूप देने की सोच रहा था।
