मुंबई में सोमवार, 17 नवंबर को भी CNG की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वीकेंड पर सप्लाई लाइन में अचानक आई खराबी ने पूरे शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी। MGL के मुताबिक, GAIL से आने वाली मुख्य पाइपलाइन वडाला वाले स्टेशन पर रविवार सुबह ही डैमेज हो गई। थोड़े समय के लिए गैस का फ्लो शुरू तो किया गया, लेकिन दबाव इतना कम था कि सप्लाई सामान्य नहीं हो पाई। इस वजह से शहर के कई इलाकों में CNG उपलब्ध ही नहीं है और पंप बंद पड़े हैं।
