IND vs SA: 15 साल बाद भारत को घर में साउथ अफ्रीका ने दी मात, किया ये बड़ा कारनामा

IND vs SA: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराया। इस जीत के साथ टेम्बा बावुमा 15 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान बन गए

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
मैच के तीसरे दिन साइमन हार्मर ने साउथ अफ्रीका के लिए चार विकेट झटके

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 16 नवंबर, रविवार को भारत के खिलाफ टीम को शानदार जीत दिलाई। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराया। 124 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन पर सिमट गई। कोलकाता में मिली इस जीत के साथ टेम्बा बावुमा 15 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान बन गए।

मैच के तीसरे दिन साइमन हार्मर ने साउथ अफ्रीका के लिए चार विकेट झटके, जबकि मार्को जेनसन और केशव महाराज ने दो-दो भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया।

इससे पहले कब जीता था साउथ अफ्रीका


इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने पिछले 15 वर्षों में भारत में सात टेस्ट खेले थे, लेकिन किसी में भी जीत नहीं मिली थी। इनमें से छह मुकाबलों में तो टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। भारत में टेस्ट मैच जीतने वाले पिछले साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ थे, जिन्होंने फरवरी 2010 में नागपुर में भारत को एक पारी और छह रन से हराया था। वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका को आखिरी टेस्ट जीत दिलाने वाले कप्तान हैंसी क्रोन्ये थे, जिनकी अगुवाई में टीम ने 1996 में भारत को 329 रन से हराया था।

टेम्बा बावुमा की कप्तानी का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में 2004 और 2010 में टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन दोनों बार टीम को हार मिली थी। इस साल साउथ अफ्रीका को WTC खिताब दिलाने वाले कप्तान टेम्बा बावुमा ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है और उनमें से 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि कप्तान बनने के बाद उन्होंने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

India vs South Africa: 'हमें टारगेट का पीछा...' कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद ऋषभ पंत ने क्या कहा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।