Shah Rukh Khan: 'छैया छैया' पर थिरके शाहरुख़ खान, सोशल मीडिया पर किंग की रील हुई वायरल

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने डैन्यूब ग्रुप के रिजवान साजन के साथ मुंबई में एक कार्यक्रम में अपने नाम पर बन रहे पहले टावर Shahrukhz के लॉन्च इवेंट में खूब धमाल मचाया। इस दौरान उन्होंने अपने फेमस गाने पर डांस भी किया।

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
दुबई में शाहरुख खान के नाम पर बन रही 56 मंजिला इमारत

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान मुंबई के एक खचाखच भरे बॉलरूम में पहुंचे और इतिहास रच दिया। एक्टर संस्थापक रिज़वान साजन के नेतृत्व में डैन्यूब ग्रुप के अपने नाम से बने पहले टावर शाहरुख़ज़ के उद्घाटन करने के लिए आए थे। यह इवेंट 5 स्टार होटल में हुआ। किसी कॉर्पोरेट अनावरण से ज़्यादा एक शो जैसा था। फैंस एक्टर की झलक पाने के लिए अपनी उमड़ पड़े थे, वहीं शाहरुख मुस्कुराते मुस्कुराते नजर आए। शाहरुख ने खुलासा किया कि रिज़वान चाहते थे कि यह कार्यक्रम दुबई में न होकर भारत में हो। बॉलीवुड सुपरस्टार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह इमोशन उनके लिए मायने रखती है।

उन्होंने फैंस से कहा, "मैं सचमुच चाहता था कि यह कार्यक्रम यहीं हो, क्योंकि मैं यहीं से आया हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं उनकी ज़िंदगी बेहतर बनाना चाहता हूं। जैसे ही यह परियोजना शुरू होगी, मुझे उम्मीद है कि लोगों की ज़िंदगी खूबसूरती और तेज़ी से आगे बढ़ेगी, जैसा कि होना चाहिए।


अभिनेता ने यह भी बताया कि यह सम्मान उनकी मां के लिए कितना मायने रखता। उन्होंने कहा, "मेरी मां बहुत खुश होंगी। यह बहुत बड़ा सम्मान है। जब मेरे बच्चे आएंगे, तो मैं कहूंगा, 'पापा का नाम लिखा है, देखो। मैंने पिछले दो महीनों में इस इमारत की हर बारीकी देखी है। यह अत्याधुनिक और किफ़ायती है। दुबई में नई शुरुआत करने वाले लोगों के लिए, यह एक पल और अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने की प्रेरणा होगी।

फिर वह हिस्सा आया जिसकी सभी को उम्मीद थी- शोमैन का शो शुरू हुआ। शाहरुख ने अपना सिग्नेचर पोज़ दिया, अपने डॉन वॉक को दोहराया, और ओम शांति ओम के डायलॉग बोले, "इतने शिद्दत से में ने तुम्हें पाने की कोशिश की है..."। उन्होंने फराह खान और रिज़वान के साथ छैया-छैया गाने पर डांस किया, जिससे कॉर्पोरेट स्टेज किसी छोटे कॉन्सर्ट जैसा लग रहा था।

टावर अपने आप में बहुत खास और बड़ा होने वाला है। इसमें 56 मंज़िलें, और इसके निर्माण में लगभग तीन से चार साल लगेंगे। एंट्री गेट पर शाहरुख़ का सिग्नेच पोज बाहें फैलाए हुए लगा होगा, जिससे इमारत तुरंत पहचान में आ जाएगी और सेल्फी लेने का भी स्पॉट होगा। इस परियोजना के पीछे के विचार पर प्रकाश डालते हुए शाहरुख ने कहा कि यह “सबसे बड़ा उपहार होगा”।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।