Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी दौर में है और टॉप 9 कंटेस्टेंट्स के बीच अब जमकर मुकाबला भी देखने को मिल रहा है। घर में अब लड़ाई पहले से कहीं ज्यादा ही बढ़ गई है। हांलाकि बिग बॉस के घर में इस हफ्ते की नजारा कुछ अलग ही रहने वाला है। सोमवार से सामने आए एपिसोड में बिगबॉस के घर में कुछ मेहमान नजर आए। बता दें कि बिग बॉस का ये हफ्ता फैमिली वीक है, इसलिए सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले हमें इस हफ्ते शो में नजर आएंगे। वहीं सोमवार को घर में कुनिका सदानंद के बेटे आयान और अशनूर के पिता गुरमीत घर में नजर आए।
एपिसोड की शुरुआत में कुनिका और अमाल, तान्या और फरहाना के साथ बातचीत होती है। वहीं इसके अमाल के बर्तन धोने के दौरान फरहाना के साथ उसकी बहस हो जाती है। ये लड़ाई एक ग्लास को लेकर होती है। हांलाकि ये दोनों के बीच ये बहस ज्यादा नहीं बढ़ती और जल्द ही मामला ठंडा पड़ जाता है। वहीं घर में शहबाज के कप्तानी को लेकर भी काफी कुछ बातें होती हैं। , गौरव, प्रणित और अशनूर ये बात करते हैं कि शहबाज एक कमजोर कप्तान है, जो अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पा रहा।
बिगबॉस के घर में आए नए मेहमान
वहीं बिगबॉस के घर में कुनीका सदानंद के बेटे आयान की एंट्री होती है। उसे देखकर कुनिका भावुक होकर रो पड़ती है और अयान उसे गले लगा लेता है। अयान की मुलाकात सभी घरवालों से होती है। अयान, शहबाज और फरहाना को अपनी मां का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद देता है, गौरव के खेल की तारीफ करता है और उसकी तरफ से मालती से माफी भी मांगता है। अयान कहता है कि अब घर के सभी सदस्य काफी फेमस हो गए हैं, ये बात सुनकर शहबाज सबसे ज्यादा खुश होता है। तान्या थोड़ा परेशान दिखती है क्योंकि अयान ने उसके बारे में कुछ नहीं कहा। इसी बीच अयान और गौरव मानते हैं कि कोई भी चार महीने तक एक्टिंग नहीं कर सकता। तान्या जब अयान से अपने खेल के बारे में पूछती है, तो वह बताता है कि शुरुआत में लगा था कि उसका गेम अमाल के इर्द-गिर्द घूम रहा है, लेकिन अब वह खुद की मजबूत दिख रही हैं। वह तान्या को सलाह देता है कि अपनी इमेज को लेकर ज़रूरत से ज़्यादा न सोचें।
वहीं अयान के बाद घर में एंट्री होती है अशनूर के पिता गुरमीत की। लंबे समय बाद अपने पिता को देखकर अशनूर इमोशनल होकर रोने लगती हैं। अशनूर के पिता उन्हें दिलासा देते हैं कि वह और उसकी मां दोनों उस पर बेहद गर्व है। वह गौरव को ‘सुपरस्टार’ और कुनिका को ‘राज माता’ कहते हैं। वहीं शहबाज से मजाकिया अंदाज में उठक-बैठक करते हुए माफी मांगता है, लेकिन अशनूर के पिता उसे गले लगाकर कहते हैं कि माफी की जरूरत नहीं, बस मजे करते हुए लिमिट न पार करे।
अशनूर तब रो पड़ती है जब उसके पिता पूछते हैं कि वह सही से खाना क्यों नहीं खा रही और उसका वजन 4–5 किलो कैसे कम हो गया। वह बताती है कि घर में हुई बॉडी शेमिंग की बातें सुनकर उसकी पुरानी तकलीफ़ें फिर से उभर आईं। बॉडी शेमिंग को लेकर तान्या अशनूर के पिता से मांफी भी मांगती है। हांलाकि आज का एपिसोड कुनिका के एक मजाक से खत्म होता है। कुनिका मजाक में अशनूर के पिता को समधी कहती हैं।