Aishwarya Sharma: 'मेरी सगाई के बाद से लोग मुझे...' नील भट्ट से तलाक की अफवाहों पर ऐश्वर्या शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Aishwarya Sharma: टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। नील भट्ट के साथ उनके रिश्ते और तलाक को लेकर कई अफवाहें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 8:39 PM
Story continues below Advertisement
सगाई के बाद से ही उनको लगातार ऑनलाइन नफरत और ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा पिछले काफी समय से अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के रिश्ते को लेकर कई तरह से अफवाहें चल रही है। सोशल मीडिया पर टीवी के इस मशहूर कपल के तलाक अफवाहें इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने बताया, सगाई के बाद से ही ऐश्वर्या शर्मा को लगातार ऑनलाइन नफरत और ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है।

ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट शेयर कर लिखा, “मेरी सगाई के बाद से लोग मुझे लगातार ट्रोल कर रहे हैं। मैं अब तक इसे मुस्कुराते हुए सहती रही हूं। लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं करता।”

ऐश्वर्या ने क्या कहा


ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, "लोग बिना कोई सच जाने मेरी जिंदगी, मेरे काम और मेरे बारे में अपनी-अपनी कहानियां बना लेते हैं। उन लोगों से पूछिए जिन्होंने मेरे साथ काम किया है, मेरे को-एक्टर्स, मेरे प्रोड्यूसर्स या सेट पर काम करने वाला कोई भी। क्या मैंने कभी किसी को धमकाया, अपमानित किया या नुकसान पहुंचाया? कभी नहीं। मैंने हमेशा सिर्फ अपनी प्रोफेशनलिज्म बनाए रखी है।" ऐश्वर्या शर्मा की सबसे बड़ी नाराजगी उन झूठी कहानियों से है जो सिर्फ क्लिक और व्यूज के लिए बनाई जाती हैं।

Aishwarya Sharma

उन्होंने साफ कहा, "इनमें से कुछ भी कभी नहीं हुआ।” ऐश्वर्या का कहना है कि वह इसलिए चुप रहीं क्योंकि जब भी वह अपनी बात रखती हैं, लोग उसे तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं और अपने फायदे के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने लिखा, “चुप रहना इसका मतलब नहीं कि मैं गलत हूं… इसका मतलब सिर्फ यह है कि मैं नेगिटीविटी को बढ़ावा नहीं देना चाहती।"

अफवाह पर ऐश्वर्या ने क्या कहा

ऐश्वर्या शर्मा ने उस अफवाह को भी सीधे तौर पर जवाब दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि "कर्म वापस आता है।" उन्होंने इसे फैलाने वालों पर सख्त टिप्पणी की और लिखा, "जो लोग फायदा उठाने के लिए झूठ फैलाते हैं, उन्हें अपने कर्म के बारे में खुद सोचना चाहिए।" ऐश्वर्या ने आगे कहा, "आप मेंटल हेल्थ की बात करते हैं, तो पहले यह सोचें कि किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में गलत बोलने से पहले क्या असर होगा, जिसे आप वास्तव में जानते भी नहीं।"

कब हुई थी शादी

ऐश्वर्या शर्मा ने अपने बयान के अंत में साफ कहा कि कुछ लोग चुप रहना पसंद करते हैं, और वह भी उन्हीं में से हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी उनके बारे में कुछ भी कहे। ऐश्वर्या ने जताया कि वह जरूरत पड़ने पर अपनी बात रखेंगी और अपनी गरिमा की रक्षा जरूर करेंगी। बता दें टीवी स्टार्स ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट पहली बार 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर मिले थे। यहीं से दोनों की प्यार की शुरुआत हुई थी। बाद में दोनों ने 2021 में एक-दूसरे से शादी कर की। बाद में यह जोड़ी बिग बॉस 17 में भी साथ में नजर आई थी।

Zubin Garg: जुबिन गर्ग को एक बार फिर फैंस ने किया याद, श्रीमन्त शंकरदेवा भवन में हुआ कार्यक्रम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।