IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहला मुकाबला में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 विकेट से मात दी है। वहीं पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गर्दन में चोट लगने के कारण शुभमन गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे। शुभमन गिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। कोच गौतम गंभीर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
