Get App

IND vs SA: क्या दूसरा टेस्ट मैच खेल पाएंगे शुभमन गिल? गौतम गंभीर ने इंजरी पर दिया ये अपडेट

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में भारत को साउथ अफ्रीका से 30 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। दूसरे टेस्ट मैच में गिल खेलेंगे या नहीं इस पर हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 4:47 PM
IND vs SA: क्या दूसरा टेस्ट मैच खेल पाएंगे शुभमन गिल? गौतम गंभीर ने इंजरी पर दिया ये अपडेट
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहला मुकाबला में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 विकेट से मात दी है। वहीं पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गर्दन में चोट लगने के कारण शुभमन गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे। शुभमन गिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। कोच गौतम गंभीर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच के बाद ईडन गार्डन्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि, दूसरे टेस्ट के लिए गिल की एबिलिटी को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। उनकी फिटनेस को देखकर ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

गिल की चोट पर गंभीर ने क्या कहा

कोच गौतम गंभीर ने बताया कि शुभमन गिल की चोट को लेकर मेडिकल टीम लगातार नजर रख रही है। गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, "हम उनकी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। देखते हैं आगे क्या होता है। फिजियो आज शाम उनकी चोट को लेकर फैसला लेंगे और उसी आधार पर हम भी अगला कदम तय करेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें