Get App

Gujarat: साड़ी को लेकर हुआ झगड़ा, मंगेतर ने शादी से एक घंटे पहले कर दी दुल्हन की हत्या!

Gujarat Murder: पुलिस के मुताबिक, आरोपी साजन बरैया और पीड़िता सोनी हिम्मत राठौड़ पिछले एक-डेढ़ साल से साथ रह रहे थे। उनकी सगाई हो चुकी थी और ज्यादातर रस्में पूरी हो चुकी थीं। शनिवार रात को उनकी शादी होनी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 4:00 PM
Gujarat: साड़ी को लेकर हुआ झगड़ा, मंगेतर ने शादी से एक घंटे पहले कर दी दुल्हन की हत्या!
Gujarat: साड़ी को लेकर हुआ झगड़ा, मंगेतर ने शादी से एक घंटे पहले कर दी दुल्हन की हत्या!

गुजरात के भावनगर शहर में एक महिला की उसके मंगेतर ने कथित तौर पर उसके घर के अंदर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को शादी होने वाली थी, उससे एक घंटा पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। प्रभुदास झील के टेकरी चौक के पास यह घटना दंपति के बीच साड़ी और पैसे को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी साजन बरैया और पीड़िता सोनी हिम्मत राठौड़ पिछले एक-डेढ़ साल से साथ रह रहे थे। उनकी सगाई हो चुकी थी और ज्यादातर रस्में पूरी हो चुकी थीं। शनिवार रात को उनकी शादी होनी थी।

पुलिस ने बताया कि शादी से ठीक एक घंटे पहले साड़ी और पैसों को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर साजन ने सोनी पर लोहे के पाइप से वार किया और उसका सिर दीवार पर दे मारा।

आरोपी ने मौके से भागने से पहले घर में तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें