अगर आप ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं और आपका एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (EPF) कटता है तो आप 7 लाख रुपये तक के फ्री बीमा के तहत कवर हैं। EPF को मैनेज करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सभी सब्सक्राइबर्स/सदस्य कर्मचारियों के लिए यह बीमा रहता है। यह एंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 (EDLI) के तहत होता है और हर EPF खाताधारक EDLI स्कीम में कवर होता है। EDLI स्कीम का कवर उन कर्मचारियों के पीड़ित परिवार के लिए भी है, जिन्होंने मृत्यु से ठीक पहले 12 महीनों के अंदर एक से अधिक कंपनियों में नौकरी की हो।
