Get App

EPFO Free Insurance: एंप्लॉयी के EPF पर रहता है ₹7 लाख तक का फ्री बीमा, कंपनी भरती है प्रीमियम

EPFO Free Insurance: अगर EPF सब्सक्राइबर यानि मेंबर एंप्लॉयी की असमय मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी इंश्योरेंस कवर के लिए क्लेम कर सकते हैं। EDLI में एंप्लॉयी की ओर से कोई रकम या प्रीमियम नहीं जाता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 12:30 PM
EPFO Free Insurance: एंप्लॉयी के EPF पर रहता है ₹7 लाख तक का फ्री बीमा, कंपनी भरती है प्रीमियम
EDLI स्कीम में मिनिमम इंश्योरेंस अमाउंट 2.5 लाख रुपये है।

अगर आप ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं और आपका एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (EPF) कटता है तो आप 7 लाख रुपये तक के फ्री बीमा के तहत कवर हैं। EPF को मैनेज करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सभी सब्सक्राइबर्स/सदस्य कर्मचारियों के लिए यह बीमा रहता है। यह एंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 (EDLI) के तहत होता है और हर EPF खाताधारक EDLI स्कीम में कवर होता है। EDLI स्कीम का कवर उन कर्मचारियों के पीड़ित परिवार के लिए भी है, जिन्होंने मृत्यु से ठीक पहले 12 महीनों के अंदर एक से अधिक कंपनियों में नौकरी की हो।

मेंबर एंप्लॉयी का नॉमिनी, एंप्लॉयी की किसी बीमारी से मृत्यु, दुर्घटना में मृत्यु या स्वाभाविक मृत्यु होने पर बीमा का क्लेम कर सकता है। EDLI स्कीम में मिनिमम इंश्योरेंस अमाउंट 2.5 लाख रुपये है। मैक्सिमम अमाउंट 7 लाख रुपये है। इंश्योरेंस अमाउंट तय करते समय कर्मचारी के पिछले 12 महीनों की एवरेज सैलरी+DA और PF खाते में जमा रकम को आधार माना जाता है।

बीमा के लिए कर्मचारी का नहीं कटता कोई पैसा

EDLI में एंप्लॉयी की ओर से कोई रकम या प्रीमियम नहीं जाता है। इसमें केवल कंपनी की ओर से योगदान होता है। यह कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 0.50 प्रतिशत होता है। लेकिन ध्यान रहे कि अधिकतम बेसिक सैलरी लिमिट 15 हजार रुपये ही काउंट होगी, फिर चाहे कर्मचारी का वास्तविक बेसिक वेतन कितना ही ज्यादा क्यों न हो। EDLI स्कीम में क्लेम के पैसों का भुगतान एकमुश्त होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें