होम लोन लेने के बाद जरूर कर लें ये काम, पैसे वापस पाने का है स्मार्ट तरीका

होम लोन के साथ म्यूचुअल फंड SIP करने से आप समय के साथ एक बड़ा निवेश फंड तैयार कर सकते हैं, जो होम लोन की कुल राशि लगभग वापस पाने में मदद करता है।

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 11:15 PM
Story continues below Advertisement

होम लोन लेने वालों के लिए म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) करना एक बेहतरीन तरीका है, जिससे लोन के खत्म होते ही लगभग पूरा निवेश राशि वापस पाई जा सकती है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने 30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल की अवधि के लिए 9% ब्याज दर से लिया है, तो आपकी EMI लगभग 26,992 रुपये होगी। इस EMI के लगभग 25% यानी करीब 6,750 रुपये आप हर महीने म्यूचुअल फंड में SIP के रूप में भी निवेश कर सकते हैं।

इस SIP से 20 वर्षों में औसतन 12% सालाना रिटर्न मिल सकता है, जिससे कुल रिटर्न राशि लगभग 62.09 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। जबकि इस अवधि में होम लोन की EMI के जरिए आपने बैंक को कुल लगभग 64.78 लाख रुपये चुकाए होंगे। इस तरह SIP के जरिए जुटाई गई राशि लगभग होम लोन के समान होती है, जो भविष्य में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।

SIP का यह तरीका न केवल लोन के साथ निवेश कर आपकी धनराशि बढ़ाने का अवसर देता है, बल्कि लोन पर दी गई ब्याज राशि को भी कम करने में मदद करता है। नियमित निवेश से वित्तीय अनुशासन बनता है और लंबे समय में निवेशकों को अच्छा लाभ मिलता है।


फाइनेंस विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि SIP को होम लोन के साथ संयोजित करना चाहिए ताकि लोन चुकाने के दबाव के बावजूद निवेश जारी रखा जा सके। साथ ही SIP के निवेश को अधिकतम वर्षों तक रखें ताकि कंपाउंडिंग का पूरा लाभ उठाया जा सके।

इस रणनीति के तहत, जब आपका होम लोन खत्म हो जाए, तब आपके पास SIP में बड़ा फंड तैयार होता है, जो आपको वित्तीय मजबूती और नए लक्ष्यों के लिए पैसे का अच्छा स्रोत प्रदान करता है। इस तरह आप सिर्फ होम लोन पूरी तरह चुकाने के बजाय, अपनी बचत को भी बेहतर तरीके से बढ़ा पाते हैं।

इसलिए होम लोन के साथ SIP शुरू करना एक स्मार्ट वित्तीय फैसला हो सकता है, जो आपको आर्थिक रूप से मजबूत होने में मदद करता है और होम लोन के बोझ को कम करता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।