Get App

लोन लेने से पहले जानिए ये जरूरी बातें, जो बचाएंगी अनचाहे खर्च से!

लोन लेने से पहले जानते हैं ये 6 अहम टर्म्स, जो आपकी EMI और कुल खर्च को प्रभावित कर सकते हैं। प्रोसेसिंग फीस, लोन टेन्योर, EMI कैलकुलेटर, से लेकर एनुअल परसेंटेज रेट (APR) तक इन टर्म्स को समझकर ही लोन का सही चुनाव करें।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 6:22 PM
लोन लेने से पहले जानिए ये जरूरी बातें, जो बचाएंगी अनचाहे खर्च से!

आज के समय में लोन लेना आम बात हो गई है चाहे वह घर खरीदने का हो, कार लेने का या किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए हो। लेकिन लोन आवेदन करते समय कई बार हम कुछ जरूरी शब्दों और शर्तों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिनका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। इसलिए, लोन लेने से पहले इन 6 महत्वपूर्ण टर्म्स को समझना बेहद जरूरी है ताकि बाद में अनावश्यक खर्चों और बढ़ी हुई EMI से बचा जा सके।

प्रोसेसिंग फीस

सबसे पहला टर्म है प्रोसेसिंग फीस। यह वह शुल्क है जो बैंक या फाइनेंशियल संस्था लोन आवेदन को प्रोसेस करने के लिए लेती है। यह राशि लोन रकम का 0.5% से 3% तक हो सकती है और यह गैर-वापसी योग्य होती है, चाहे लोन मंजूर हो या न हो। इसलिए कम प्रोसेसिंग फीस वाला लोन चुनना फायदेमंद रहता है।

लोन टेन्योर

दूसरी महत्वपूर्ण बात है लोन टेन्योर। टेन्योर से मतलब है उस अवधि की जिसमें आपको अपना लोन चुकाना होता है। लंबे टेन्योर की वजह से आपकी EMI कम हो सकती है, लेकिन कुल ब्याज अधिक देना पड़ता है। वहीं कम अवधि में EMI थोड़ी अधिक होती है, लेकिन कुल ब्याज कम होता है। इसलिए अपनी आय और बजट के अनुसार सही टेन्योर चुनना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें