Get App

हरियाणा की 'लाडो लक्ष्मी योजना' में बड़ा बदलाव, अब हर महीने नहीं मिलेगी योजना की किस्त!

Laado Lakshmi Yojana: हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना में अब महिलाओं को ₹2100 मासिक की जगह साल में दो बार बड़ी रकम मिलेगी। इससे महिलाएं पैसों का बेहतर उपयोग कर सकेंगी, जैसे रोजगार शुरू करना या बड़ी बचत करना।​​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 6:20 PM
हरियाणा की 'लाडो लक्ष्मी योजना' में बड़ा बदलाव, अब हर महीने नहीं मिलेगी योजना की किस्त!

हरियाणा की बीजेपी सरकार की प्रमुख 'लाडो लक्ष्मी योजना' में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि अब इस योजना के तहत महिलाओं को जो ₹2100 मासिक दिए जाते थे, वे राशि साल में दो बार किस्तों में मिलेगी। इस बदलाव का मकसद महिलाओं को बड़ी रकम एक साथ मिलना है, जिससे वे इसका उपयोग बड़े खर्च या बचत के लिए बेहतर ढंग से कर सकें।

क्यों किया यह बदलाव?

मासिक ₹2100 की छोटी-छोटी रकम कई बार रोजमर्रा के खर्चों में खर्च हो जाती है, जिससे महिलाएं इस धनराशि का बेहतर इस्तेमाल नहीं कर पातीं। सरकार का मानना है कि जब वह राशि साल में दो बार एकत्रित होकर मिलेगी, तो महिलाएं इसे किसी बड़ा काम, बच्चों की पढ़ाई, या छोटे व्यवसाय में निवेश कर सकती हैं।

योजना के लाभार्थी और अतिरिक्त सुविधाएं

लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा की पात्र महिलाओं को दी जाती है, जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष के बीच हो। इसके अलावा, लाभार्थी महिलाएं राज्य में कम से कम 15 साल से स्थायी रूप से रहनी चाहिए। जो महिलाएं पहले से किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रही हैं, वे इस योजना में शामिल नहीं हो सकतीं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें