दिल्ली लाला किला विस्फोट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी के उग्रवाद मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने देशभर में अपनी कट्टरपंथी विचार के विस्तार के लिए बड़े पैमाने पर कोशिशें की थीं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, नई जानकारी मणिपुर की इंफाल की एक युवती से जड़ी है। पूछताछ में युवती ने कबूल किया कि कट्टरपंथी के दौरान वह डॉ. उमर नबी के संपर्क में थी। सूत्रों ने बताया कि उमर कई राज्यों में लोगों को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहा था। उसके निशाने पर खास तौर पर छात्र, जूनियर सहकर्मी और भावनात्मक रूप से कमजोर युवा थे।
