Get App

Delhi Red Fort Blast: आरोपी डॉ. उमर की 'सॉफ्ट धर्मांतरण' की कोशिश, कैसे इंफाल की लड़की को दी गई मुस्लिम पहचान

Delhi Blast: जांच में यह बात भी सामने आई है कि उमर ने यूनिवर्सिटी में सीनियर फैकल्टी सदस्य और टीचर के अपने असर का इस्तेमाल किया। वह छात्रों पर अपने अनौपचारिक ‘सत्रों’ में शामिल होने का दबाव डालता था। News18 ने पहले रिपोर्ट किया था कि वह कई छात्रों पर अपने निर्देशों का पालन करने का दबाव डालता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2025 पर 6:39 PM
Delhi Red Fort Blast: आरोपी डॉ. उमर की 'सॉफ्ट धर्मांतरण' की कोशिश, कैसे इंफाल की लड़की को दी गई मुस्लिम पहचान
Delhi Red Fort Blast: आरोपी डॉ. उमर की 'सॉफ्ट धर्मांतरण' की कोशिश

दिल्ली लाला किला विस्फोट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी के उग्रवाद मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने देशभर में अपनी कट्टरपंथी विचार के विस्तार के लिए बड़े पैमाने पर कोशिशें की थीं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, नई जानकारी मणिपुर की इंफाल की एक युवती से जड़ी है। पूछताछ में युवती ने कबूल किया कि कट्टरपंथी के दौरान वह डॉ. उमर नबी के संपर्क में थी। सूत्रों ने बताया कि उमर कई राज्यों में लोगों को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहा था। उसके निशाने पर खास तौर पर छात्र, जूनियर सहकर्मी और भावनात्मक रूप से कमजोर युवा थे।

जांच में यह बात भी सामने आई है कि उमर ने यूनिवर्सिटी में सीनियर फैकल्टी सदस्य और टीचर के अपने असर का इस्तेमाल किया। वह छात्रों पर अपने अनौपचारिक ‘सत्रों’ में शामिल होने का दबाव डालता था। News18 ने पहले रिपोर्ट किया था कि वह कई छात्रों पर अपने निर्देशों का पालन करने का दबाव डालता था।

इंफाल केस क्या है?

इंफाल की वह युवती, जो उमर के संपर्क में थी, कथित रूप से एक ‘ग्रूमिंग और धर्मांतरण पैटर्न’ की शिकार बनी, जिसके तहत उसे ‘मरियम’ नाम से मुस्लिम पहचान दी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें