Get App

1996 की SBI पासबुक देख भावुक हुए लोग, दादाजी की सेविंग-बैंकिंग स्टाइल का पोस्ट हुआ वायरल

1996 की SBI पासबुक का पोस्ट वायरल हुआ जिसमें दादाजी की 5,000 रुपये पेंशन और 25,000 रुपये सेविंग देखकर लोग हैरान रह गए।​ पासबुक का पुराना डिजाइन और बैंकिंग पैटर्न यूजर्स को नॉस्टैल्जिक कर गया।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 3:08 PM
1996 की SBI पासबुक देख भावुक हुए लोग, दादाजी की सेविंग-बैंकिंग स्टाइल का पोस्ट हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खास पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने दादाजी की 1996 की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पासबुक दिखाता है। पुराने दौर की बैंकिंग की इस झलक ने इंटरनेट पर हजारों लोगों को भावुक कर दिया है और लोग उस पासबुक की खूबसूरती और नॉस्टैल्जिया में डूब गए हैं। इस वायरल पोस्ट ने आज की डिजिटल बैंकिंग पीढ़ी को बीते जमाने की मेहनत और बैंकिंग सिस्टम की सादगी से रूबरू कराया है।

पासबुक की सुंदरता और डिजाइन

पोस्ट में युवक सबसे पहले पासबुक के कवर की डिजाइन और दादाजी की तस्वीर दिखाता है। कवर पर बैंक का लोगो और नाम बड़े अनोखे ढंग से प्रिंट है, जबकि अंदर की पेज को पलटते-पलटते भारतीय बैंकिंग की पुरानी टर्म्स "निरंतर पेंशन", "नकद प्रमाण पत्र" का भी जिक्र होता है। उस दौर में पेजों पर एंट्री हाथ से या प्रिंटर द्वारा की जाती थी, और हर लेन-देन का उल्लेख पंक्तिबद्ध तरीके से किया जाता था। 1996 में कलर प्रिंटर आना भी यूजर्स के लिए आश्चर्य की बात रही।

पेंशन और सेविंग्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें