Get App

चीन का ये खूबसूरत शहर सर्दियों में और भी हो जाता है खास, पर्यटकों के लिए लॉन्च हुआ ये स्पेशल प्रोग्राम

चीन के लान्झू शहर में टूरिस्ट की संख्या को बढ़ाने के लिए विंटर–स्प्रिंग टूरिज्म सीजन की शुरुआत की है, जिसका नाम “गोल्डेन सीजन” रखा गया है। इसका मकसद ठंड के मौसम में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट को लान्झू के कल्चर से जोड़ना है। जानें इसके बारे में

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 3:33 PM
चीन का ये खूबसूरत शहर सर्दियों में और भी हो जाता है खास, पर्यटकों के लिए लॉन्च हुआ ये स्पेशल प्रोग्राम
इस पूरी योजना का मकसद लान्झू को टूरिस्ट के लिए बेहतर बनाना है (Photo: Canva)

सर्दियों के मौसम में दुनिया के ज्यादातर हिस्से बर्फ की चादर से ढक जाती है, इस मौसम में घूमने का अलग ही एक्सपीरिएंस होता है। इन जगहों पर जाकर एक अलग सा ही सुकून मिलता है। वहीं सर्दियों में चीन की खूबसूरती भी देखने लायक होती है। चीन के लान्झू शहर में टूरिस्ट की संख्या को बढ़ाने के लिए विंटर–स्प्रिंग टूरिज्म सीजन की शुरुआत बड़े स्तर पर की गई है। इस अभियान का नाम “गोल्डेन सीजन” रखा गया है। इसका मकसद ठंड के मौसम में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट को लान्झू की ओर अटेक्ट करना और लोगों को यहां की कल्चर से जोड़ना है। येलो नदी (पीली नदी) के किनारे बसे इस खूबसूरत शहर की इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को ध्यान में रखते हुए पूरी योजना बनाई गई है। आइए जानते हैं क्या खास है इस कार्यक्रम में

विंटर–स्प्रिंग टूरिज्म सीजन कुल 185 खास कार्यक्रम रखे गए हैं, जिन्हें 26 विशेष रियायती नीतियों का समर्थन भी मिला है। इस पूरी योजना का मकसद लान्झू की इमेज को और बेहतर बनाना है, जिससे ठंड के मौसम में भी ये शहर लोगों की पहली पसंद बने। एक ऐसी जगह जहां घूमना आसान, आरामदायक और बजट-फ्रेंडली हो।

होटलों में मिलेगी ये छूट

इस पहल के तहत रहने की सुविधाओं ने स्थानीय होटलों को काफी मदद होगी। चीन के लान्झू के 10 से ज्यादा स्टार होटल इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और अपने कमरों पर 10 से 30 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। इन ऑफरों से यात्रियों के लिए ठंड के मौसम में लान्झू आना पहले से ज्यादा किफायती और आकर्षक बन गया है। मेहमानों को अच्छा अनुभव देने के लिए होटलों ने कई अतिरिक्त सुविधाएं भी जोड़ी हैं। कुछ होटल लंबे समय तक रहने वाले मेहमानों को 'फ्री ब्रेकफास्ट' दे रहे हैं, जबकि कई होटल अपने पैकेज में स्थानीय घूमने की जगहों के टिकट या पीली नदी क्रूज के पास भी शामिल कर रहे हैं। इससे यात्रियों को उनकी यात्रा का ज्यादा फायदा मिलता है। इन खास कोशिशों का मकसद ये सुनिश्चित करना है कि सर्दी–वसंत में आने वाला हर पर्यटक आरामदायक और किफायती अनुभव पा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें