सर्दियों के मौसम में दुनिया के ज्यादातर हिस्से बर्फ की चादर से ढक जाती है, इस मौसम में घूमने का अलग ही एक्सपीरिएंस होता है। इन जगहों पर जाकर एक अलग सा ही सुकून मिलता है। वहीं सर्दियों में चीन की खूबसूरती भी देखने लायक होती है। चीन के लान्झू शहर में टूरिस्ट की संख्या को बढ़ाने के लिए विंटर–स्प्रिंग टूरिज्म सीजन की शुरुआत बड़े स्तर पर की गई है। इस अभियान का नाम “गोल्डेन सीजन” रखा गया है। इसका मकसद ठंड के मौसम में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट को लान्झू की ओर अटेक्ट करना और लोगों को यहां की कल्चर से जोड़ना है। येलो नदी (पीली नदी) के किनारे बसे इस खूबसूरत शहर की इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को ध्यान में रखते हुए पूरी योजना बनाई गई है। आइए जानते हैं क्या खास है इस कार्यक्रम में
