Lalu family close aide arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुग्राम में घर खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के करीबी माने जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि कात्याल को एजेंसी के गुरुग्राम जोनल ऑफिस ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया। फिर गुरुग्राम की एक विशेष अदालत ने उसे छह दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया।
