अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और उनके बेटे आर्यमन सेठी हाल ही में अपने बेहद पसंदीदा फैमिली व्लॉग के लिए दिल्ली के फूड ट्रेल पर निकले। प्लान बस इतना था कि कमला नगर, बंगाली मार्केट और ग्रेटर कैलाश से होकर गुजरेंगे, स्थानीय पसंदीदा खाना चखेंगे और हमेशा की तरह अपनी मजेदार बातचीत का वीडिया बनाएंगे। लेकिन यह आउटिंग वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने सोची थी।
