Get App

सेल्फी लेते वक्त अर्चना पूरन सिंह के बेटे को पड़े थप्पड़, आर्यमान ने बताई वजह

अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और उनके बेटे आर्यमन सेठी हाल ही में अपने बेहद पसंदीदा फैमिली व्लॉग के लिए दिल्ली के फूड ट्रेल पर निकले। लेकिन मजेदार व्लॉग आउटिंग भीड़भाड़ में बदल गई। आर्यमन को जगह-जगह फैन्स ने घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की हुई।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 9:42 AM
सेल्फी लेते वक्त अर्चना पूरन सिंह के बेटे को पड़े थप्पड़, आर्यमान ने बताई वजह
सेल्फी लेते वक्त अर्चना पूरन सिंह के बेटे को पड़े थप्पड़, आर्यमान ने बताई वजह

अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और उनके बेटे आर्यमन सेठी हाल ही में अपने बेहद पसंदीदा फैमिली व्लॉग के लिए दिल्ली के फूड ट्रेल पर निकले। प्लान बस इतना था कि कमला नगर, बंगाली मार्केट और ग्रेटर कैलाश से होकर गुजरेंगे, स्थानीय पसंदीदा खाना चखेंगे और हमेशा की तरह अपनी मजेदार बातचीत का वीडिया बनाएंगे। लेकिन यह आउटिंग वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने सोची थी।

अर्चना की मजेदार बातों से बना माहौल

वीडियो ब्लॉग की शुरुआत में, अर्चना ने मजाक में आर्यमान को कुछ जानकारी जुटाने के लिए कार से बाहर धकेल दिया। उसे चिढ़ाते हुए, उसने कहा, "वैसे भी तुम्हें कोई नहीं पहचानता।"

विडंबना यह है कि कुछ ही मिनटों बाद, आर्यमन को कमला नगर के एक खाने की दुकान के बाहर फैन्स ने घेर लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें