Get App

Laptop battery health: लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर रखना सही है या गलत? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Laptop battery health: आज के समय में ऑफिस से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई तक हर जगह लैपटॉप का यूज हो रहा है। जिस वजह से कई लोग अपने लैपटॉप को हमेशा चार्ज में लगाए रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हमेशा लैपटॉप को प्लग इन रखना बैटरी के लिए कितना खतरनाक है?

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 3:31 PM
Laptop battery health: लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर रखना सही है या गलत? जानें एक्सपर्ट्स की राय
लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर रखना सही है या गलत? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Laptop battery health: आज के समय में लैपटॉप का यूज ज्यादा बढ़ गया है। ऑफिस से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई तक हर जगह लैपटॉप का यूज हो रहा है। जिस वजह से कई लोग अपने लैपटॉप को हमेशा चार्ज में लगाए रहते हैं। काम न भी हो फिर भी ये डिवाइस चार्ज में लगा रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि हमेशा लैपटॉप को प्लग इन रखना आपके बैटरी के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है? आइए चलिए जानते हैं...

हाल ही में Physical Chemistry Chemical Physics जर्नल में पब्लिश एक पीयर-रिव्यूड स्टडी में बताया गया है कि लिथियम-आयन बैटरी की लाइफ उस समय तेजी से घट सकती है जब उसे लंबे समय तक हाई चार्ज लेवल पर रखा जाए और वह ज्यादा हीट के कॉन्टैक्ट में रहे। यानी आपकी चार्जिंग की आदतें बैटरी हेल्थ पर सीधे असर डालती हैं।

क्या लैपटॉप को लगातार प्लग-इन रखना सेफ?

टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैटरी को हमेशा 20% से 80% के बीच चार्ज रखना सबसे बेहतर होता है। अगर आप बार-बार इसे 100% तक चार्ज रखते हैं, तो इसका लाइफ साइकिल जल्दी खत्म हो जाता है। यानी बैटरी अपनी क्षमता खोने लगती है और कुछ ही साल में बदलने की नौबत आ जाती है। इसलिए लैपटॉप को हमेशा चार्ज में लगाने से बचें और बैटरी को थोड़ी देर डिस्चार्ज होने दें। इससे बैटरी की हेल्थ अच्छी होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें