Get App

Elon Musk की xAI ने पेश किया Grok 4.1 मॉडल, जानें क्यों है खास?

Grok 4.1: Elon Musk की कंपनी xAI ने बीते सोमवार को अपना Grok 4.1 AI मॉडल पेश किया है। इस नए वर्जन में कई सुधार किए गए हैं, साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ये पिछले जुलाई में आए Grok 4 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि ये अपग्रेड खास तौर पर हैलुसिनेशन कम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 2:46 PM
Elon Musk की xAI ने पेश किया Grok 4.1 मॉडल, जानें क्यों है खास?
Elon Musk की xAI ने पेश किया Grok 4.1 मॉडल, जानें क्यों है खास?

Grok 4.1: Elon Musk की कंपनी xAI ने बीते सोमवार को अपना Grok 4.1 AI मॉडल पेश किया है। इस नए वर्जन में कई सुधार किए गए हैं, साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ये पिछले जुलाई में आए Grok 4 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि ये अपग्रेड खास तौर पर हैलुसिनेशन कम करने यानी गलत जानकारी को डिटेक्ट के लिए डिजाइन किया गया है, जो आजकल AI के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं, इंटरनल टेस्ट में पता चला है कि Grok 4.1 अब न सिर्फ स्मार्ट है बल्कि इमोशनल इंटेलिजेंस, क्रिएटिव राइटिंग और टीम वर्क वाले कार्य में भी ज्यादा भरोसेमंद है।

कंपनी ने मॉडल के इंटरनल बेंचमार्क स्कोर्स भी शेयर किए, जिनमें ये कुछ मेट्रिक्स में Gemini 2.5 Pro और Claude 4.5 Sonnet से बेहतर दिखाई देता है। गौर करने वाली बात ये है कि यह Grok की 4th जनरेशन का एक बड़ा अपडेट है, कोई नया मॉडल नहीं।

Grok 4.1 के फीचर्स

एक न्यूज रूम पोस्ट में xAI ने AI मॉडल के नए वर्जन की रिलीज का ऐलान किया। दिलचस्प बात यह है कि Grok 4.1 को 1 से 14 नवंबर के बीच “साइलेंट” रूप से रिलीज किया गया था, जहां यूजर्स को बिना बताए नए मॉडल के रिस्पॉन्स दिखाए गए। कंपनी का कहना है कि 65% यूजर्स ने इसके जवाब को पुराने मॉडल से बेहतर पाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें