Grok 4.1: Elon Musk की कंपनी xAI ने बीते सोमवार को अपना Grok 4.1 AI मॉडल पेश किया है। इस नए वर्जन में कई सुधार किए गए हैं, साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ये पिछले जुलाई में आए Grok 4 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि ये अपग्रेड खास तौर पर हैलुसिनेशन कम करने यानी गलत जानकारी को डिटेक्ट के लिए डिजाइन किया गया है, जो आजकल AI के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं, इंटरनल टेस्ट में पता चला है कि Grok 4.1 अब न सिर्फ स्मार्ट है बल्कि इमोशनल इंटेलिजेंस, क्रिएटिव राइटिंग और टीम वर्क वाले कार्य में भी ज्यादा भरोसेमंद है।
