Oppo Reno 15 Series: Oppo ने अपने फ्लैगशिप फोन Oppo Reno 15 सीरीज को चीन में बीते सोमवार को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप के तहत दो स्मार्टफोन्स Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 शामिल हैं। ये दोनों फोन्स MediaTek Dimensity चिपसेट से पावर्ड हैं। दोनों फोन में AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलता है। ये फोन जल्द ही सेल पर आएंगे और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलेंगे।
