Get App

Oppo Reno 15 सीरीज 21 नवंबर से स्टोर पर होगा उपलब्ध, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Oppo Reno 15 Series: Oppo ने अपने फ्लैगशिप फोन Oppo Reno 15 सीरीज को चीन में बीते सोमवार को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप के तहत दो स्मार्टफोन्स Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 शामिल हैं। ये दोनों फोन्स MediaTek Dimensity चिपसेट से पावर्ड हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 1:36 PM
Oppo Reno 15 सीरीज 21 नवंबर से स्टोर पर होगा उपलब्ध, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
Oppo Reno 15 सीरीज 21 नवंबर से स्टोर पर होगा उपलब्ध, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Oppo Reno 15 Series: Oppo ने अपने फ्लैगशिप फोन Oppo Reno 15 सीरीज को चीन में बीते सोमवार को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप के तहत दो स्मार्टफोन्स Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 शामिल हैं। ये दोनों फोन्स MediaTek Dimensity चिपसेट से पावर्ड हैं। दोनों फोन में AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलता है। ये फोन जल्द ही सेल पर आएंगे और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलेंगे।

Oppo Reno 15 सीरीज की कीमत और उपलब्धता

Oppo Reno 15 Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 3,699 (लगभग 46,000 रुपये) रखी गई है। जबकि इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 3,999 (करीब 50,000 रुपये) और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स की कीमत CNY 4,299 (लगभग 54,000 रुपये) है। वहीं, टॉप-एंड मॉडल जो 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, इसकी कीमत CNY 4,799 (करीब 60,000 रुपये) रखी गई है।

वहीं, Oppo Reno 15 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की चीन में कीमत CNY 2,999 (करीब 37,000 रुपये) है। जबकि इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,299 (करीब 41,000 रुपये) और 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (करीब 41,000 रुपये) है। टॉप मॉडल, जिसमें 16GB RAM + 1TB स्टोरेज है। ये CNY 3,999 (करीब 50,000 रुपये) में उपलब्ध होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें