Get App

Lava Agni 4 भारत में लॉन्च, दमदार AI फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

Lava Agni 4: Lava ने आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Agni 4 लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, यह फोन AI फीचर से पावर्ड है। साथ ही इस बार डिवाइस में एल्यूमीनियम एलॉय मेटल फ्रेम दिया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 12:57 PM
Lava Agni 4 भारत में लॉन्च, दमदार AI फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत
Lava Agni 4 भारत में लॉन्च, दमदार AI फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

Lava Agni 4: अगर आप किफायती बजट में एक शानदार स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, Lava ने आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Agni 4 लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, यह फोन AI फीचर से पावर्ड है। साथ ही इस बार डिवाइस में एल्यूमीनियम एलॉय मेटल फ्रेम दिया गया है। अब चलिए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Lava Agni 4 की कीमत और उपलब्धता

Lava Agni 4 के एकमात्र 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। हालांकि, ब्रांड का कहना है कि ये शुरुआती कीमत है, जिसमें डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ऑफर भी शामिल हैं। इस डिवाइस को आप दो कलर Phantom Black and Lunar Mist ऑप्शन में खरीद सकते हैं। डिवाइस की सेल 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे IST से Amazon पर शुरू होगी।

Lava Agni 4 के स्पेसिफिकेशन्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें