Get App

IND vs SA: एक और हार...चली जाएगी गौतम गंभीर की कुर्सी? सौरव गांगुली ने दिया ये रिएक्शन

घरेलू टेस्ट में मिल रही लगातार हारों के बाद से गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है। वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के इसे सही नहीं माना। उन्होंने कहा कि चुनौतियां हर कोच के दौर में आती हैं, लेकिन इससे उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:20 PM
IND vs SA: एक और हार...चली जाएगी गौतम गंभीर की कुर्सी? सौरव गांगुली ने दिया ये रिएक्शन
IND vs SA: भारतीय टीम ने साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर सपाट पिचों पर बेहतरीन खेल दिखाया था

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत को घर में मात देकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। घरेलू मैदान पर भारत को मिली एक और टेस्ट हार ने उसके अजेय रहने की छवि को फिर से चोट पहुंचाई है। पिछले दस वर्षों में भारत ने घर पर 53 टेस्ट खेले हैं, जिनमें आठ में हार मिली है। इसमें से इनमें 4 हार तब आई हैं जब गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह हेड कोच का पद संभाला।

गौतम गंभीर के कार्यकाल में अब तक 18 टेस्ट हुए हैं, जिनमें भारत 7 जीता है, 9 हारा है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। ये आकड़े दिखाते है कि घरेलू टेस्ट में टीम का पुराना दबदबा अब उतना कायम नहीं है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा

गांगुली ने किया गौतम को सपोर्ट

घरेलू टेस्ट में मिल रही लगातार हारों के बाद से गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है। वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के इसे सही नहीं माना। उन्होंने कहा कि चुनौतियां हर कोच के दौर में आती हैं, लेकिन इससे उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से कहा, “गौतम गंभीर को हटाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। लेकिन ये भी सच है कि टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम को एकजुट होकर और ज्यादा मेहनत करनी होगी, क्योंकि सपाट पिचों पर जीत हासिल करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें