IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत को घर में मात देकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। घरेलू मैदान पर भारत को मिली एक और टेस्ट हार ने उसके अजेय रहने की छवि को फिर से चोट पहुंचाई है। पिछले दस वर्षों में भारत ने घर पर 53 टेस्ट खेले हैं, जिनमें आठ में हार मिली है। इसमें से इनमें 4 हार तब आई हैं जब गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह हेड कोच का पद संभाला।
