भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में भारत के प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव हो सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल हिस्सा नहीं होंगे। मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन्हें गुवाहाटी टेस्ट से बाहर कर दिया। गिल की जगह टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कोलकाता टेस्ट के दौरान शुभमन गिल के गर्दन में चोट लग गई थी।
भारत की पहली पारी में शुभमन गिल ने स्वीप शॉट पर चौका लगाया, इसके तुरंत बाद उनके गर्दन में दर्द होने पर उनको रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके बाद वे आगे बल्लेबाजी करने नहीं आए। गिल को जांच के लिए अस्पताल ले जाए गए। गिल की जगह टीम में साई सुदर्शन को शामिल किया जा सकता है।
कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल के बाहर होने पर ऋषभ पंत ने टीम की कप्तानी संभाली थी, और अब गुवाहाटी में भी वही जिम्मेदारी निभाएंगे। गिल बुधवार को बाकी खिलाड़ियों के साथ गुवाहाटी पहुंचे थे और उन्हें एयरपोर्ट पर बिना गर्दन के सपोर्ट के देखा गया। जानकारी के मुताबिक, वह गुरुवार से अपनी गर्दन से जुड़ी फिजियो एक्सरसाइज शुरू करने वाले हैं। डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में लगभग एक हफ्ता लग सकता है, जिसका संकेत है कि वे इस महीने की 30 तारीख से शुरू हो रही वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
बीसीसीआई ने अपने रिलीज में बताया कि, शुभमन गिल इलाज का अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं और 19 नवंबर 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गिल की जगह बाएं हाथ के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 30 रन से हारने के बाद भारत पर अब दूसरे मैच में जीतना बेहद जरूरी हो गया है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज